वन भूमि से अबैध उत्खनन करते 3 हाइवा 1 पोकलेन मशीन जब्त
जोगी एक्सप्रेस
वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन में घुनघुटी वन अमला की कार्रवाई
बिरसिंहपुर पाली(तपस गुप्ता) उमरिया जिले के वन परिक्षेत्र घुनघुटी अंतर्गत भौतरा बीट के जंगल में मिटटी पत्थर का अबैध उत्खनन करते वन अमला ने 3 हाइवा 1 पोकलेन मशीन जब्त किया है। तत्सम्बन्ध में हासिल जानकारी के मुताबिक मानपुर से शहडोल सड़क चौड़ीकरण निर्माण कार्य करने वाली जी प्राइवेट कम्पनी लिमिटेड के जिम्मेदारों द्वारा पाली थाना क्षेत्र के ग्राम भौतरा के जंगल में कक्ष क्रमांक पी 330 से अबैध रूप से मिटटी व पत्थर का उत्खनन किया जा रहा था जिसकी जानकारी मिलते डीएफओ वासु कन्नौजिया के कुशल निर्देशन पाली एसडीओ राहुल मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में वन अमला की टीम तैयार कर उक्त स्थल में छापामार कार्रवाई करते हुए 3 हाइवा 1 पोकलेन मशीन को अबैध उत्खनन करते पकड़ा गया है जिनके विरुद्ध पीओआर क्रमांक 7466/7/ 17 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जब्त वाहन हाइवा क्रमांक सीजी 12 एचपी 031 सीजी 12 एस 4960 सीजी 12 एस 4959 व एक पोकलेन मशीन को सुरक्षा की दृष्टि से चौरी फारेस्ट चौकी में खड़ा कराया गया है।
चल रही विवेचना
इस सम्बन्ध में पाली वन विभाग के एसडीओ राहुल मिश्रा ने बताया कि अबैध उत्खनन करते चारो वाहन को घुनघुटी वन अमला द्वारा पकड़ कर खड़ा करा लिया गया है मामले में विवेचना की जा रही है। इन्होंने कहा कि वन क्षेत्र भूमि से कितना खनिज सम्पदा निकाला गया है यह जाँच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। इस बात की गम्भीरता से जाँच की जा रही है।
इनका रहा सराहनीय योगदान
उक्त कार्रवाई में घुनघुटी वन परिक्षेत्राधिकारी ए पी त्रिपाठी वनपाल विजय सोनवानी आलोक सिंह मोईन खान वन रक्षक नन्दलाल चौधरी शईद खान तीरथ मार्को रामेश्वर बैगा की भूमिका उल्लेखनीय रही।