नवधा रामायण की समाप्ति पर भजनकारो को किया पुरुस्कृत :लखनलाल श्रीवास्तव
जोगी एक्सप्रेस
जिला कोरिया चिरमिरी – मोहन नगर श्री श्री अखण्ड नवधा रामायण की समाप्ति शनिवार को धूम – धाम व बाजे – गाजे के साथ हुई । गौरतलब है , की मोहननगर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री – श्री अखण्ड नवधा रामायण का आयोजन किया गया । जिसमें शुरूआती दिन महिलाओ व बालिकाओं के द्वारा सर पर कलश ढो कर कलश यात्रा निकाली गई । जो की पुरे नगर का भ्रमण करके वापस मोहननगर में कलश स्थापित किया गया । व पुरे नौ दिनों तक भगवान श्री राम , कृष्ष की जयकारा लगाते हुए दीप प्रज्वलित रामायण कीर्तन – भजन , आरती किया जाता था । जिसमें पुरुष , महिला सहित भारी संख्या में श्रध्लुओ की भीड़ उमड़ पड़ती थी , व प्रतिदिन नवधा रामायण कामेटी के तत्वाधान में भोग – भंडारे का भी आयोजन किया जाता था । इस के उपरान्त अंतिम दिन हवन विसर्जन एवं सहस्त्रधारा के साथ रामायण की समाप्ति की गई । इसी कड़ी में नवधा रामायण के सदस्य ने कहा कि यह कार्यक्रम पिछले कई वर्षों से मोहननगर में आयोजित किया जा रहा है । जिसमें दूर – दराज सहित श्रध्लुओ की भीड़ एकत्रित होती है । साथ ही उन्होंने कहा कि इस रामायण में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष लखनलाल श्रीवास्तव जी का काफी बड़ा योगदान है , जिन्होंने पुरे नौ दिनों तक इस कार्यक्रम में शामिल हुए । तत्पश्चात भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि भौ सागर में पार जाने का एकमात्र रास्ता पूजा – पाठ के करने से होता है । यदि किसी में यह ताकत है , तो वह रामायण में है । इंसान को हमेशा नेक कार्य करते रहना चाहिए । नेक कार्य करने से समाज में एक अलग नाम होती है । साथ ही नवधा रामायण के भजनकारो की उन्होंने सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कलाकारों की एक अलग पहचान बनती है , कला एक ऐसी चीज़ है , जिसको पहचान बनाने की आवश्यकता नहीं होती । वो तो पूरे समाज की भीड़ में खुद दिख जाता है । कला के माध्यम से मनोरंजन व सम्म्मान होता है । बड़ा से बड़ा काम कला के माध्यम से किया जा सकता है । तत्पश्चात कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा कार्यक्रम के संरक्षक लखनलाल श्रीवास्तव के द्वारा करते हुए भजनकारो को पुरष्कृत किया गया , जिसमें प्रथम पुरुष्कार सुरेश चौहान गोदरीपारा को 5101 रूपए नगद व एक शील्ड , दूसरा पुरुष्कार राममिलन मोहननगर को 3101 रूपये नगद व एक शील्ड तो वही तीसरा पुरुष्कार आत्माराम लिमतरी शिवरीनारायण को 2101 रूपए नगद व एक शील्ड लखनलाल श्रीवास्तव के हाथों पुरष्कृत किया गया । इस पुरे कार्यक्रम में मंच संचालक महादेव सोनावनी की काफ़ी भूमिका रही ।
इस दौरान भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के संरक्षक लखनलाल श्रीवास्तव , कार्यक्रम अध्यक्ष राधेश्याम कर्ष , सचिव संभु टांडिया , कोषाध्यक्ष अमृतलाल ढीमर , मंच संचालक महादेव सोनवानी , बृजेश सिंह , अभिषेक कर , राणा मुखर्जी मौजूद रहे ।