September 18, 2025

कटघोरा के संक्रमित क्षेत्र में घरों के भीतर भी सेनेटाइजेशन शुरू

0
कटघोरा के संक्रमित क्षेत्र में घरों के भीतर भी सेनेटाइजेशन शुरू

234 घरों में हुआ सोडियम हाइपोक्लोराईड का छिड़काव

कलेक्टर श्रीमती कौशल के निर्देश पर घर-घर किया जा रहा सेनेटाईजेशन

कोरबा : कटघोरा के कोरोना संक्रमित कोर एरिया में गलियों तथा शहर के अन्य भागों को विसंक्रमित करने का काम तेजी से जारी है। अब कोर एरिया वार्ड नंबर 10, 11 व तीन में घरों के भीतर भी कोरोना वायरस उन्मूलन के लिए सेनेटाईजेशन किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने कल ही पुरानी बस्ती जामा मस्जिद इलाके का दौरा किया था और नगर पालिका के अधिकारियों को घरों के भीतर भी सेनेटाइजेशन करने के लिए सोडियम हाइपोक्लोराईड दवा का छिड़काव करने के निर्देश दिए थे। कलेक्टर के निर्देश पर नगर पालिका कटघोरा की टीम ने घरों में जाकर भीतर भी दवा का छिड़काव शुरू कर दिया है। पिछले दो दिनों में 234 घरों में कोरोना उन्मूलन के लिए दवा का छिड़काव किया जा चुका है।

इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने बताया कि कटघोरा की पुरानी बस्ती में पहला कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिलने के साथ ही पूरी तरह लाॅक डाउन कर दिया गया था। पुरानी बस्ती जामा मस्जिद एरिया सहित शहर में सेनेटाईजेशन का काम शुरू किया गया था। बालको संयंत्र में उपलब्ध तीन बड़ी ट्रक मांउन्टेड स्पे्रडिंग मशीनों से लगातार शहर में सेनेटाइजेशन के लिए दवा का छिड़काव किया जा रहा है। फायर ब्रिगेड की गाड़ी से कटघोरा शहर में आने-जाने वाली सभी गाड़ियों को भी सेनेटाईज किया जा रहा है। छोटी फायर ब्रिगेड की गाड़ी से शहर के कई इलाकों में दवा का छिड़काव जारी है। कटघोरा नगर पालिका के लगभग 90 कर्मचारी पूरे शहर में साफ-सफाई और सेनेटाइजेशन के काम में लगे है। अपनी पीठ पर स्पे्रयर पंप लादकर नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा कोर एरिया में प्रतिदिन दो बार घरों की दिवारों, दरवाजों, खिड़की सहित गलियों में कोरोना उन्मूलन के लिए दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है। पुरानी बस्ती एरिया में सर्वाधिक कोरोना पाजिटिव केस निकलने के कारण अब घरों के भीतर भी सोडियम हाइपोक्लोराईड दवा का छिड़काव कराया जा रहा है।

कलेक्टर ने बताया कि पुरानी बस्ती में कोरोना के सबसे अधिक संक्रमित केस पाये गये हैं। इस लिहाज से कोर एरिया के घरों में रहने वाले लोगों द्वारा उपयोग किए जाने वाले सभी प्रकार के सामानों में कोरोना वायरस की मौजूदगी की संभावना है तथा इन सामानों को छूने से व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हो सकता है। इसीलिए घरों के भीतर के सामानों, दीवारों और फर्श को भी एतिहात के तौर पर सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव कर सेनेटाईज कराया जा रहा है। कलेक्टर ने इस काम में प्रशासन का सहयोग करने की भी अपील प्रभावित जनों से की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *