पालघर में साधुओं की निर्मम हत्या की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने निंदा की
नई दिल्ली : महाराष्ट्र के पालनगर में दो साधुओ की हत्या के बाद से संघ नाराज चल रहा है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और कार्रवाई की मांग की है. संघ के प्रचार प्रमुख अरुण कुमार ने कहा है की महाराष्ट्र के पालघर में जूना अखाड़े के दो साधुओं की दुखद और निर्मम हत्या की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कड़ी निंदा करता है और महाराष्ट्र सरकार से अपेक्षा करता है कि वास्तविक दोषियों को गिरफ्तार कर यथोचित दंड सुनिश्चित किया जाए।
इधर इस घटना के बाद से अखिल भारतीय संत समिति ने कहा कि वे जूना अखाड़े के साथ खड़े हैं। महाराष्ट्र सरकार ने कार्रवाई नहीं की तो अखिल भारतीय संत समिति देशभर में आंदोलन खड़ा करेगी। उन्होंने लिखा कि इस पूरे प्रकरण में महाराष्ट्र के एक मंत्री की भूमिका संदिग्ध है, इसलिए राज्य सरकार पर विश्वास नहीं कर सकते।
वही महाराष्ट्र सरकार ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए साधुओं की हत्या के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के संबंध में अबतक 110 लोगों की गिरफ्तारी की गई है।