November 23, 2024

बेज़ुबान जानवरों के खाने एवं पीने के पानी का हुआ इंतज़ाम

0

नारायणपुर :कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के दौरान नारायणपुर में बेजुबान जानवरों पर भूख-प्यास का संकट आ गया है। उन्हें न तो खाना मिल रहा था और ना ही पानी। इधर-उधर नगर में भटकते नजर आ रहे थे। लेकिन अब ऐसा नहीं है। कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने जनता से अपील की कि मानव जाति के साथ इनकी भी सेवा की जाये। उनकी अपील पर लोग अब आगे आने लगे हैं।

घूमन्तु जानवरों के खाने और पीने के पानी के लिए नगरीय के विभिन्न वार्डों में श्री विनय चतुर्वेदी स्वयं के खर्च पर नारायणपुर की कालोनी-मोहल्ले में जानवरों के लिए खाना और पानी की व्यवस्था की है। उन्होंने 10 टंकियों का का निर्माण करा है, ताकि पशु-पक्षी अपनी भूख और प्यास बुझा सकें। उन्होंने लोगों से निवेदन किया है कि वे अपने घरों का बचा हुआ खाना, सब्जियों के शेष भाग आदि को इन टंकियों में डाले, जिससे इन पषु-पक्षियों के भोजन पानी की व्यवस्था हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *