जगदलपुर : क्वारेंटाईन में 28 दिन पूरा करने वालों की होगी दोबारा ब्लड सैंपलिंग
जगदलपुर : कलेक्टर डॉ. अय्याज तम्बोली ने बस्तर जिले में नोवल कोरोना वायरस के नियंत्रण पर प्रभावी उपाय सुनिश्चित करने हेतु क्वारेंटाईन में 28 दिन के अवधि पूरा करने वालों लोगों का दोबारा ब्लड सैंपलिंग कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार पर रोकथाम कार्य में किसी प्रकार की असावधानी एवं ढीलाई बिल्कुल भी उचित नहीं है। कलेक्टर डॉ. तम्बोली आज 20 अपै्रल को कलेक्टोरेट जगदलपुर के आस्था कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय कोर कमेटी बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को उक्ताशय के निर्देश दिए हैं। बैठक में कलेक्टर ने जिले में नोवल कोरोना वायरस के प्रसार पर नियंत्रण हेतु किए जा रहे उपायों की भी समीक्षा की। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इन्द्रजीत चन्द्रवाल, अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का, सहायक कलेक्टर श्री अबिनाष मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, शासकीय मेडिकल कॉलेज एवं महारानी अस्पताल के अस्पताल अधीक्षक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने शासन के निर्देशानुसार आज 20 अप्रैल के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में शर्तों के अधीन अतिआवश्यक कार्यों के लिए दिए गए छूट के संबंध में जानकारी दी। कलेक्टर ने कहा कि इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में शादी, मेला-मड़ाई, मूर्गा लड़ाई तथा सार्वजनिक ट्रासपोर्ट जैसे कार्य पूरी तहर से प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा उन्होंने मंदिर एवं मस्जिद सहित सभी धार्मिक संस्थानों को भी बंद करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में केवल निर्माण से संबंधित कार्यों को ही शुरू करने की अनुमति दी गई है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के अवधि के दौरान अस्पताल, एम्बुलेंस सहित स्वास्थ्य विभाग के जरूरी कार्य जारी रहेगा। इसके अलावा कृषि से संबंधित कार्य, कृषि उपज मंडी खूला रहने के साथ-साथ वनोपजों का क्रय-विक्रय का कार्य भी सुचारू रूप से जारी रहेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानों को पूरे समय खुले रखने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जिले के बार्डर चेक पोस्ट में बाहर से आने वाले व्यक्तियों पर कड़ाई से निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इसके लिए स्वास्थ्य विभाग टीम गठित करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने शिविरों में रह रहे एवं जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन एवं राशन आदि के वितरण के कार्य के संबंध में जानकारी ली। 60 वर्ष से अधिक की आयु के लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु इस आयु वर्ग के लोगों के स्वास्थ्य सर्वे के कार्य के संबंध में जानकारी ली।