मरकज में हवाला फंडिंग की जांच शुरू
नई दिल्ली : केंद्र सरकर ने कोरोना के प्रमुख केंद्र बने दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी जमात के मरकज के खिलाफ कड़े कदम उठाए है. सरकार ने मरकज में हवाला फंडिंग की जाँच शुरू कर दी है. इस मामले को लेकर बुधवार को मरकज में छापेमारी की गई. इस दौरान पुलिस ने मरकज को फंडिंग करने वाले लोगो और संगठनो की जाँच की.
फंडिंग और हवाला कनेक्शन की जांच के लिए ही क्राइम ब्रांच ने मरकज की पिछले 3 साल की इनकम टैक्स की डिटेल, पैन कार्ड नंबर, बैंक अकाउंट की डिटेल और बैंक स्टेटमेंट की डिटेल मांगी है। एक जनवरी 2019 से अब तक मरकज में हुए सभी धार्मिक आयोजन और उस दौरान हुए खर्चे का ब्योरा भी मांगा गया है। सुबह करीब 12:30 बजे मरकज पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम ने करीब ढाई घंटे तक अंदर पूरी गहनता के साथ जांच-पड़ताल की।