संत निरंकारी मिशन की अनूठी पहल घर-घर जाकर बाँट रहे राशन
बिरसिंहपुर पाली–कोरोना वायरस महामारी के कारण हुए लॉक डाउन से रोज कमाने रोज खाने वाले छोटे तबके के लोगो में जीवकोपार्जन की समस्या खड़ी हो गई है जिसको लेकर उमरिया के बिरसिंहपुर पाली में समाजसेवियों ने मदद की अनूठी पहल आरम्भ की है।
उल्लेखनीय है कि संत निरंकारी मिशन के द्वारा ऐसे जरूरतमंद परिवार के लिए राशन सहित अन्य खाद्य पदार्थो की व्यवस्था की जा रही है। मिशन के सदस्यों के द्वारा संत निरंकारी भवन में राशन व अन्य खाद्य पदार्थ रखवाए गए है जिनका वितरण सत्संग भवन व मिशन के सदस्यों के द्वारा चिन्हित परिवार के घरों में जाकर किया जा रहा है।
गौरतलब है कि संत निरंकारी मिशन की यह कोई पहली पहल नही इसके पूर्व भी मिशन द्वारा ओलावृष्टि बाढ़ सहित अन्य समस्या उत्तपन्न होने पर अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर मानव सेवा की जाती रही है। मिशन के सेवादार विकास जी ने बताया संत निरंकारी मिशन पूरे देश मे अपने पुनीत कार्य के माध्यम से जरूरतमंदों को लाभ देने का काम कर रहा है।