धरमलाल कौशिक जीती हुई बाजी के हारे हुये मोहरे कांग्रेस की चिंता न करें – कांग्रेस
jogi express
रायपुर/प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक के बयान पर तीखा पलटवार करते हुये कहा है कि, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक जीती हुई बाजी के हारे हुये मोहरे है, उन्हें कांग्रेस की चिंता करने की आवश्यकता नही है। लगता है कि धरमलाल कौशिक जी को जुआ खेलने का अच्छा अनुभव है हार के चलते हताशा की परिभाषा उनसे अच्छा भला कौन समझ सकता है। राजनैतिक जीवन में उन्हें अपनी (बिल्हा विधानसभा) हार बर्दास्त नहीं हो रही है, और हो भी कैसे जब विधानसभा अध्यक्ष पद पर आसीन व्यक्ति को जनता ने नकार दिया हो तो विचलित होना स्वभाविक है। भाजपा के द्वारा हारे हुये जुआरी के भाषा बोलना सत्ता के मद में घंमड को दर्शाता है, धर्म के आड़ पर राजनीति करने वाली भाजपा महाभारत में जुऐ पर हार की तरह भाषा का उपयोग कर रही है। भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक अपनी पार्टी की चिंता करे प्रदेश में व्याप्त अराजकता कमीशनखोरी, घोटाला, भ्रष्टाचार, अफसरशाही जुमलेबाजी छोड़ जनता से किये गये वायदों को पूरा करे।
तिवारी ने आगे कहा कि प्रदेश में 14 वर्षो से सत्ता पर काबिज भाजपा का अंतरकल्ह स्पष्ट रूप से दिखाई पड़ने लगा है जहां एक ओर राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडेय, वरिष्ठ आदिवासी नेता नंदकुमार साय, वरिष्ठ सांसद रमेश बैस, पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर, विधायक देवजी पटेल, पार्टी में ही नेतृत्व को लेकर समय-समय पर आवाज उठाते रहे है और कुछ अन्य स्व. ताराचंद साहू, सोहन पोटाई, विरेन्द्र पांडेय जैसे लोगो को पार्टी छोड़ना पड़ा। वर्तमान के हालात में जिस प्रकार की परिस्थितियां र्निमित है मंत्रियों के भ्रष्टाचार, कदाचरण पर उंगलियां उठने लगी है भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक को इनकी चिंता करनी चाहिये। रबर स्टैम्प अध्यक्ष को कांग्रेस की चिंता करने की आवश्यकता नही।