संसदीय सचिव पावले ने किया बेटी-बचाओं, बेटी पढाओं अभियान का शुभारंभ
जोगी एक्सप्रेस
कोरिया बैकुंठपुर प्रदेष के श्रम, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री भईयालाल राजवाड़े की मुख्य अतिथ्यि में संसदीय सचिव चम्पादेवी पावले ने आज यहाॅ रामानुज मिनी स्टेडियम में आयोजित विषाल बेटी-बचाओं, बेटी पढाओं सम्मेलन का दीप प्रज्जवलित कर षुभारंभ किया। सम्मेलन को मुख्य अतिथि श्रम मंत्री राजवाड़े ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य षासन द्वारा बेटियों को बचाने और उन्हें आगे बढ़ाने का निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होनें कहा कि एक बेटी षिक्षित होती है तो दो परिवार षिक्षित होते है। राजवाडे ने कहा कि जिले में बेटी बचाओं-बेटी पढाओं अभियान एक बहुत बड़ा आंदोलन है। इस आंदोलन में सभी समाज को बढचढ कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होनें कहा कि कोरिया जिले की विकास में कमी नही आने दी जायेगी। गरीबों की सेवा कर कोरिया जिले को छत्तीसगढ़ का अव्वल जिला बनाने का सार्थक प्रयास किया जायेगा। संसदीस सचिव श्रीमती चम्पादेवी पावले ने भी बेटी बचाओं -बेटी पढाओं सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होनें कहा कि बेटियों को बचानें एवं आगे बढाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए समाज को भी चिंता करने की जरूरत है। पावले ने कहा कि समृद्व समाज बनाने में बेटियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होनें कहा कि बेटी परिवार की आन-बान और सान होती है। उन्होनें कहा कि राज्य षासन द्वारा बेटियों के उथान के लिए कई कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होनें बेटी बचाओं-बेटी पढाओं अभियान को गावं की अंतिम छोर तक पहुचाने की समझाइस दी। सम्मेलन को जिला पंचायत की अध्यक्ष कलावती मरकाम ने भी संबोधित किया। उन्होनें बेटी बचाओं-बेटी पढाओं अभियान को जिले के लिए सार्थक कदम बताया। सम्मेलन को कलेक्टर नरेन्द्र कुमार ने भी संबोधित किया। उन्होनें कहा कि बेटी-बचाओं-बेटी पढ़ाओं अभियान एक संवेदनषील और महत्वपूर्ण सम्मलेन है। उन्होनें कहा कि कोरिया जिले में लिंगानुपात के अनुसार बेटियों की संख्या कम होती जा रही है। उन्होनें इस लिंगानुपात में समानता लाने एवं बेटियों की संख्या में और अधिक इजाफा करने के लिए बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं अभियान से जुड़े, प्रत्येक पदाधिकारियों को प्रत्येक घर में पहुचकर हर बेटी अमूल्य है को सार्थक बनाने की बात कही। इसी तरह उन्होनें बेटी बचाओं-बेटी पढाओं अभियान का पम्पेट, पोस्टर, वाल राईटिंग, षिविर टेलीफिल्म, कला-जत्था एवं जनप्रतिनिधियों के सहभागिता से व्यापक प्रचार-प्रसार करने के की बात कही। उन्होनें कहा कि बेटी-बचाओं-बेटी पढाओं अभियान में उल्लेखनीय योगदान देने वाले महिलाओं को भी पुरस्कार स्वरूप उज्जवला योजना के तहत मामूली दर पर गैस कनेक्षन देने की बात कही।
सम्मेलन को जिला पंचायत की अध्यक्ष कलावती मरकाम, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी तुलिका प्रजापति, उप पुलिस अधीक्षक सोनिया उइके ने भी संबोधित किया। इसके पूर्व महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी चन्द्रवेष सिसोदिया ने बेटी बचाओं बेटी पढाओं अभियान के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर प्रदेष के श्रम मंत्री राजवाड़े ने बेटी बचाओं-बेटी पढाओं अभियान से जुडे पदाधिकारियों को हर बेटी का सम्मान देनें, समाज में बेटी को बढने का समान अवसर देनें, बाल-विवाह, कन्या भ्रूण हत्या, लिंग भेद, दहेज प्रथा जैसी बुराईयों से दुर रहकर सभी बुराईयों को समाज से मिटाने के संबंध में षपथ दिलाई। उन्होनें हमारी बेटिया हमारा सम्मान है इस भाव से स्वच्छ एवं समृद्व कोरिया का निर्माण करने की भी बात कही। सम्मेलन में नगर पालिका के अध्यक्ष अषोक जायसवाल, जनपद पंचातय बैकुण्ठपुर के अध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह नेताम, जिले के पुलिस अधीक्षक श्री विवके षुक्ला, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शैलेश शिवहरे सहित बडी संख्या में महिला एवं बाल विकास के अधिकारी-कर्मचारी, नागरिकगण और मीडिया प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।