प्रदेश में चौथी बार भी बीजेपी का कमल लहराहकर भाजपा की सरकार बनाएँगे – भैयालाल राजवाड़े
जोगी एक्सप्रेस
जिला कोरिया पोड़ी चिरमिरी – गुरूवार को चिरमिरी के पोंडी सागर दुर्गा पूजा समिति में छ . ग . शासन में कैबिनेट मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने कहा कि प्रदेश में चौथी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनानी है । बता दे , की सागर दुर्गा पूजा समिति द्वारा अतिथियों के सम्मान समारोह एवं लोक नृत्य छत्तीसगढ़ी लोक कलामंच द्वारा सांस्क़ृतिक कार्यक्रम प्रदेश के केबिनेट मंत्री भैयालाल राजवाड़े , विधायक श्याम बिहारी जायसवाल , किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष लखनलाल श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में माँ सरस्वती की छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलित व मार्ल्यापण कर किया गया । ततश्चात कामेटी के कार्यकर्त्ताओ द्वारा फूलमाला साल व श्रीफल से भव्य स्वागत किया गया । तत्पश्चात उदबोधन में श्रम , खेल व युवा कल्याण मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने कहा , की प्रदेश में हम सब को मिलकर चौथी बार भी बीजेपी का कमल लहराकर भाजपा की सरकार बनानी है । हम सब को एक जुट होकर कार्य को करना होगा । प्रदेश में मुझे जो केबिनेट मंत्री का पद मिला है , उसमें आप सभी लोगो का श्रेय है । आज इस संम्मान समारोह में आकर मुझे काफ़ी ख़ुशी हुई । मैं इस सम्मान का जीवन भर आभारी रहूँगा । मैंने भी अपने इस जीवन में काफी संघर्ष किया है । मैं भी एक मजदुर के रूप में सन 1972 में 2 रूपये से काम शुरू किया था । और आज मेहनत का फल है , की मैं शासन में कैबिनेट मंत्री के रूप में हूँ । इंसान को मेहनत निरंतर करते रहना चाहिए । क्यूँ की मेहनत का फल मीठा होता है । तत्पश्चात मनेंद्रगढ़ विधायक श्याम बिहारी जायसवाल व भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष लखनलाल श्रीवास्तव ने कहा कि आज बहोत हर्ष की बात है , की अतिथियों का सम्मान समारोह हो रहा है । हमें काफी अच्छा लगा ऐसे आयोजनों से साथ ही बड़े गर्व की बात है , की छ . ग . शासन में कैबिनेट मंत्री भैलालाल राजवाड़े जी को सूरजपुर व बलरामपुर जैसे निलचे इलाके में प्रभारीमंत्री का जो पद मिला है , काफी अच्छा अवसर है । वही स्वथ्य मनोरंजन भी समय – समय पर होते रहने से मन में एक अलग प्रशंशा उद्पन होती है । उदबोधन के तात्परश्चात फूलमाला साल व श्रीफल से अतिथियों का स्वागत समारोह हुआ । स्वागत के पश्चात सागर दुर्गा पूजा समिति द्वारा छत्तीसगढ़ी सास्कृतिक लोक कलामंच के द्वारा रंगारंग नाचन , गायन , व लोक नृत्य कार्यक्रम आयोजित हुआ । देर रात तक चले कार्यक्रम के कलाकारों द्वारा श्रोताओ का मन मोह लिया गया ।