सुकमा के बाद दंतेवाड़ा जिले के 38 पुलिस जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन, डीजीपी ने जारी किया आदेश
रायपुर 25 मार्च 2020। डीजीपी श्री डीएम अवस्थी ने आज दंतेवाड़ा जिले के 38 पुलिस जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देने का आदेश जारी किया है। कल ही सुकमा जिले के 61 जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया गया है।
दंतेवाड़ा जिले में विभिन्न पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में अदम्य साहस एवं वीरता का परिचय देने पर उक्त कर्मियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन का आदेश जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि नक्सल प्रभावित जिलों में पुलिसकर्मी विपरीत परिस्थितियों में भी साहस के साथ नक्सलियों से मुकाबला कर रहे हैं। नक्सल प्रभावित अन्य जिलों के पुलिस कर्मियों के लिए शीघ्र ही इसी प्रकार पदोन्नति आदेश जारी किए जाएंगे।
पुलिसकर्मियों को निरीक्षक, कमांडर, कंपनी कमांडर, प्लाटून कमांडर, सहायक उप निरीक्षक एवं प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नति दी गई है। पदोन्नति पाने वालों में संजय पोटाम, विजय कुमार, प्रकाश कांत, अनिल पटेल, अश्वनी सिन्हा, जयवीरेश, सुरेश कश्यप,चैतराम, राजेश कुमार, ताती मुकेश, चंदशेखर, आयतू राम, कोसा कुंजाम, राजेन्द्र प्रसाद, विनय मिश्रा, जयमंगल, कृष्णा राम, रेमन साहू, सोमारू कड़ती,प्याररस मिंज, लवकुश मरकाम, लेखराम, बुधराम, सुभाष मंडावी, अमृत लकड़ा, भूपेंद्र ठाकुर, रविन्द्र यादव, हरिनारायण, प्रेमलाल, नंदू हेमला, सगरू राम, कुटुंब राव, नेहरू भगत, घनेश सलाम, सोनू कड़ती, उमेश कुंजाम, आगेश्वर नागवंशी और भीमा कड़ती शामिल हैं।