December 8, 2024

शिंजो आबे ने कहा टोक्यो ओलिंपिक स्थगित

0

टोक्यो : जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने ओलम्पिक के आयोजन को लेकर कहा है कि अगर कोरोना वायरस के बीच खेलों को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित नहीं किया जा सकेगा तो ओलम्पिक स्थगित किये जा सकते हैं।

प्रधानमंत्री आबे ने कहा कि यदि ओलम्पिक के पूरे प्रारूप के आयोजन में परेशानी आएगी तो हम पहले खिलाड़ियों के बारे में सोचेंगे और इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि खेल स्थगित करने को लेकर कोई निर्णय करना होगा।

इसके बाद अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने मंगलवार (24 मार्च) को घोषणा की कि विश्व भर में फैली कोरोना वायरस महामारी के कारण टोक्यो ओलंपिक खेल 2020 को अगले साल गर्मियों तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *