झारखंड में 31 मार्च तक लॉकडाउन, हेमंत सोरेन ने दिए निर्देश
रांची : कोरोना के खिलाफ पूरा देश एक होकर लड़ाई लड़ रहा है और सब के प्रयास से महामारी बनते इस वायरस को भारत से भगाया जाएगा. कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकार भी बेहद गंभीर है. देश भर के सभी राज्यों की सरकार इस वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अपने अपने राज्य में हर संभव प्रयास करने में लगी है.
झारखण्ड में भी इस वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है. मुख्यमंत्री आवास में आयोजित एक आपात बैठक में ये फैसला लिया गया है. इसके तहत आवश्यक सेवाओं जैसे अनाज की बिक्री, दूध, सब्जी की बिक्री, प्रेस और िचकित्सा सेवा को छोड़ अन्य सभी प्रतिष्ठान बंद हो जायेंगे. इस दौरान सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे, लेकिन सभी सरकारी कर्मचािरयों और अधिकारियों को मुख्यालय में ही रहना होगा. उन्हें कभी भी किसी कार्य के लिए तलब िकया जा सकता है.