November 23, 2024

कोण्डागांव कलेक्टर ने क्वॉरेंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण

0

जिले में कोरोना वायरस से बचाव के लिए दिए जरुरी दिशा निर्देश

कोण्डागांव, विदेशों या देश के कोरोना प्रभावित इलाकों से जिले में आये सभी लोगों को पहचानकर उन्हें अलग रखने के लिये क्वारेंटाईन सेंटर में रखा जायेगा। इस क्रम में कोंडागांव शहर में स्वास्थ्य विभाग ने जिला पंचायत संसाधन केंद्र में अस्थायी क्वारेंटाईन सेंटर बनाया है। कलेक्टर नीलकंठ टीकाम ने आज सुबह पहले प्रशासनिक अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक लेकर कोरोना वायरस से निपटने के लिये जिले में की गई तैयारियों और इंतजामों की गहन समीक्षा की एवं जरूरी दिशा निर्देश दिये। इसके बाद उन्होंने जिला पंचायत संसाधन केंद्र में निर्मित क्वारेंटाईन सेंटर का भी निरीक्षण किया तथा वहाॅं की व्यवस्थाओं और इंतजामों की जानकारी ली। ज्ञात हो कि उक्त सेंटर में 5 कमरों में 10 बिस्तरों के क्वारेंटाईन सेंटर का निर्माण किया गया है, जहां हेल्प डेस्क की भी व्यवस्था की गई है। इस दौरान कलेक्टर ने लोगो से अधिक से अधिक साफ-सफाई रखने एवं आपस मे 1 मीटर की दूरी रखने एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों से दूर रहने की अपील के साथ-साथ सोशल मीडिया पर अफवाहों पर ध्यान न देने एवं किसी प्रकार की चिंता ना करने को कहा।

फ़ाइल् फोटो ,क्रेडिट बाय गूगल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *