अंबिकापुर – पथलगांव, और अंबिकापुर रामानुजगंज राष्ट्रीय राजमार्ग को जल्द किया जाए ठीक : नेताम
नई दिल्ली । छत्तीसगढ़ से राज्य सभा सांसद रामविचार नेताम ने आज राज्य सभा के शुन्य काल में अंबिकापुर पथलगांव राष्ट्रीय राजमार्ग और अंबिकापुर रामानुजगंज राष्ट्रीय राजमार्ग की जर्जर हालत के विषय को सदन में उठाया नेताम ने सदन को अवगत कराया की कटनी गुमला NH 43 पर 450 करोड़ की लगात से 96 किलोमीटर की लम्बाई वाली अंबिकापुर-पत्थलगाव परियोजना 2016 में शरू तो हुई किन्तु आज तक पूर्ण नहीं हो सकी यह राष्ट्रीय राजमार्ग ओडिशा से दिल्ली को जोड़ता है और व्यावसायिक दृष्टि से इस मार्ग पर काफी व्यस्तता रहती है, इस मार्ग को बनाने वाली कंपनी डिफाल्टर हो गयी और परियोजना आज तक पूर्ण नहीं हो सकी है जिसके चलते इस मार्ग पर काफी लम्बा जाम होता और बारिश के समय इस मार्ग पर चलना बिलकुल ही संभव नहीं है, इसके साथ ही NH343 पर अंबिकापुर से गढ़वा की बिच की सड़क भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त है, यह मार्ग नक्सल प्रभावित क्षेत्र से गुजरती है तथा यह मार्ग महाराष्ट्र से बिहार को जोड़ता है, इस मार्ग पर अंबिकापुर से रामानुजगंज तक 110 किलोमीटर का सड़क निर्माण करना अति आवश्यक है , नेताम ने आगे कहा की इन मार्ग की हालत इतनी जर्जर है की स्थानीय लोगो को इस रोड को छोड़ दुसरे मार्ग से जाना पड़ता है जो 100 किलोमीटर अतिरिक्त है, नेताम ने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया की इस रोड को जल्द से जल्द सुगम बनाया जाए ताकि अंबिकापुर से झारखण्ड जाने वाले यात्रियों और अंबिकापुर से जशपुर जाने वाले यात्रियों को इस परेशानी से निजात मिल सके