November 23, 2024

दिव्यांगजनों को मिला बैटरी चलित ट्रायसायकल और श्रवण यंत्र

0

बालोद, कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने आज संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में दो दिव्यांगजनों को बैटरी चलित ट्रायसायकल प्रदान कर उनकी राह आसान कर दी। बालोद विकासखण्ड के ग्राम कोहंगाटोला के लगभग 53 वर्षीय एक पैर से दिव्यंाग केजूराम और गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम सिकोसा के लगभग 40 वर्षीय दोनो पैर से दिव्यांग महेश कुमार ने आवेदन सौंपकर बताया कि उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान जाने-आने तथा दैनिक क्रियाकलापों में काफी परेशानी होती है, अतः उन्हें बैटरी चलित ट्रायसायकल प्रदान किया जाए।
इसी प्रकार पाररास बालोद के चार वर्षीय धैर्य कुमार के पालक और डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम कोटेरा के लगभग 50 वर्षीय घनश्याम ने सुनने की समस्या होने पर श्रवण यंत्र दिलाने आवेदन सौंपा था। कलेक्टर ने दिव्यांगों के आवेदन पर गंभीरतापूर्वक विचार कर समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को बैटरी चलित ट्रायसायकल और श्रवण यंत्र उपलब्ध कराने निर्देशित किया। कलेक्टर के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर एवं समाज कल्याण विभाग के प्रभारी उप संचालक श्री आर.एस.ठाकुर द्वारा दो दिव्यांगजनो को नया बैटरी चलित ट्रायसायकल और दो दिव्यांगजनों को श्रवण यंत्र उपलब्ध कराया। कलेक्टर के हाथों आज नया बैटरी चलित ट्रायसायकल मिलने पर पैरों से दिव्यांग श्री महेश कुमार और श्री केजूराम ने प्रसन्नतापूर्वक बताया कि आज उनकी राह आसान हो गई। इसी प्रकार श्रवण यंत्र पाकर श्री धैर्यकुमार और घनश्याम दास भी खुशी-खुशी अपने घर गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *