रायपुर, 08 मार्च 2019/ महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया ने 8 मार्च पोषण पखवाड़ा के शुभारंभ अवसर पर राजधानी के वन कॉलोनी स्थित अपने निवास से जनजागरूकता के लिए सुपोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए रवाना किया। इस दौरान महिलाओं ने श्रीमती भेंड़िया कोे पोषण पखवाड़ा का संदेश ‘पोषण मेरी भी जिम्मेदारी...‘ लिए राखी बांधी। यह रथ रायपुर सहित बिलासपुर,राजनांदगांव,बालोद और कोरबा जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में घूम कर सुपोषण का संदेश देगा। छत्तीसगढ़ को कुपोषण मुक्त करने के लिए राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत प्रदेश में पोषण पखवाड़ा आज 8 मार्च से शुरू होकर 22 मार्च तक चलेगा। इस दौरान प्रदश भर में सुपोषण के प्रति जन-जागरूकता के प्रयास किये जाएगें और स्वास्थ्य सुुरक्षा सबंधी कई कार्यक्रम आयोजित होंगे।
मंत्री श्रीमती भेंडिया ने इस अभियान के सूत्र वाक्य ’सही पोषण देश रोशन’ को अपनाने के लिए कहा जिससे एक नये स्वस्थ और सुपोषित समाज का निर्माण हो सके। सुपोषण रथ छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के गांवों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में जाकर कुपोषण दूर करने के संबंध में जन-जागरूकता लाने का काम करेगा। सुपोषण रथ से आडियो वीडियो के माध्यम से लोग महिलाओं और बच्चों में स्वच्छता और सुपोषण के महत्व के बारे में जान सकेंगे। सुपोषण रथ से पौष्टिक आहर और मां और बच्चे को सही पोषण और देखभार संबंधी पॉप्लेट भी वितरित किये जाएंगे। इसके तहत शिशु को प्रथम एक हजार दिन तक दिए जाने वाले भोजन, एनीमिया, डायरिया से बचाव, हाथ धुलाई और स्वच्छता के बारे में गांव वासियों को बताया जाएगा और कुपोषण दूर करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस इस मौके पर विभागीय आयुक्त श्री जनमेजय मोहबे,वर्ल्ड विजन इंडिया के के एसोसिएट डायरेक्टर श्री सत्य प्रकाश सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थी।