तसनीम शीर्ष वरीय को हराकर डच जूनियर अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन के क्वार्टर में
हार्लेम (नीदरलैंड)
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी तसनीम मीर ने शनिवार को यहां डच जूनियर अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में थाईलैंड की शीर्ष वरीय बेनयापा एमसार्ड पर शानदार जीत से महिला एकल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। पिछले साल एशिया जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप और दुबई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाली तसनीम ने दुनिया की 132वें नंबर की खिलाड़ी को 45 मिनट तक चले रोमांचक मुकाबले में हराकर उलटफेर किया। तसनीम ने बेनयापा को 21-9 17-21 21-15 से शिकस्त दी। अब तसनीम का सामना हमवतन तृषा जॉली और इंडोनेशिया की आयशा गुलाह महेश्वरी के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से होगा। पुरूष एकल अंतिम 16 के मैच में रोहन गुरबानी ने रूस के जार्जी लेबेदोव से हारने से पहले अच्छी चुनौती पेश की। लेबेदोव ने 18-21 21-19 21-18 से जीत हासिल की। मिश्रित युगल में दोनों भारतीयों जोड़ियों को तीसरे दौर के मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।