ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस से पहली मौत, जापानी क्रूज जहाज ‘डायमंड प्रिंसेज’ से निकाले गए थे
सिडनी
जापान में कोरोना वायरस की चपेट में आए क्रूज जहाज डायमंड प्रिंसेज से बाहर निकाले गए 78 वर्षीय व्यक्ति की रविवार (1 मार्च) को पर्थ के एक अस्पताल में मौत हो गई। ऑस्ट्रेलिया में इस संक्रामक रोग से मौत का यह पहला मामला है। पश्चिम ऑस्ट्रेलियाई स्वास्थ्य विभाग की प्रवक्ता ने बताया कि क्रूज पर रहने के दौरान मृतक की 79 वर्षीय पत्नी भी संक्रमित पाई गई और वह भी पर्थ के एक अस्पताल में भर्ती है। यह दम्पति 160 ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों में शामिल था जिन्हें पिछले महीने डायमंड प्रिंसेज से बचाया गया और वे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। उन्हें 21 फरवरी को फौरन पर्थ अस्पताल में एक अलग वार्ड में भर्ती कराया गया, जबकि बाकी लोगों को उत्तरी डार्विन शहर के समीप एक शिविर में अलग रखा गया। पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी एंड्रयू रॉबर्टसन ने बताया कि दम्पति में शुरुआत में बीमारी के हल्के लक्षण थे, लेकिन व्यक्ति की हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती चली गई। इससे पहले, न्यू साउथ वेल्स में स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार (1 मार्च) को ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस के 26वें मामले की पुष्टि की। ईरान की यात्रा करने वाला लगभग 40 वर्ष की आयु का एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। ईरान में संक्रमित होने वाला वह दूसरा ऑस्ट्रेलियाई नागरिक है।
वहीं दूसरी ओर, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार (29 फरवरी) को ईरान से यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया और अपने नागरिकों को सलाह दी कि वे दक्षिण कोरिया और इटली के कुछ हिस्सों में न जाएं। अमेरिका ने यह घोषणा ऐसे समय में की है जब कोरोना वायरस से देश में मौत का पहला मामला वॉशिंगटन राज्य से सामने आया है। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक महिला की मौत हो गई और वह काफी अच्छी महिला थी। वह स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से ग्रस्त थीं। उन्होंने कहा कि अमेरिका में और भी मामले आ सकते हैं, लेकिन स्वस्थ लोग ठीक होने में सक्षम हैं। अमेरिका में अब तक 15 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं।