संतोष हत्याकांड का दूसरा आरोपी नानबाबू गिरफ्तार ,पाली पुलिस को मिली सफलता
जोगी एक्सप्रेस
बिरसिंहपुर पाली (तपस गुप्ता) पाली थाना क्षेत्र के ग्राम मझगवां में बीते 21 अक्टूबर को हुए संतोष यादव हत्याकांड का दूसरा आरोपी नानबाबू सिंह को पाली पुलिस ने गिरफतार करने में सफलता हासिल कर ली है। घटनाक्रम में हासिल जानकारी के मुताबिक थाना पाली क्षेत्र के ग्राम मझगवां निवासी संतोष यादव पिता सुखलाल यादव उम्र 36 साल गांव के बाहर किसी की गाड़ी में ड्राइवरी करता था जो दीपावली की छुट्टी में अपने गांव मझगवां आया हुआ था जहाँ बीते 21 अक्टूबर की रात्रि करीब 11 बजे उसके गांव के ही लालमन गोड़ पिता गोरेलाल गोड़ उम्र 45 साल और उसके पुत्र धर्मेन्द्र उर्फ़ नानबाबू से किसी बात को लेकर विवाद हुआ जहाँ आरोपी पिता पुत्र ने मृतक संतोष के साथ जमकर मारपीट की और उसके सिर पर कुल्हाड़ी से जोरदार वार कर उसकी हत्या कर दी जिसकी जानकारी पर पाली थाना प्रभारी आर के बैश मौके पर पहुचे और मामले की तहकीकात कर मामले में हत्या का अपराध दर्ज करते हुए आरोपी लालमन को घटना के दूसरे दिन गिरफ्तार कर न्यायायिक अभिरक्षा में भेज दिया था लेकिन आरोपी पुत्र नानबाबू हत्या के बाद फरार था जिसे कल मुखबिर की सुचना पर उमरिया पुलिस अधीक्षक असित यादव के निर्देशन में थाना प्रभारी आर के बैश के कुशल मार्गदर्शन में मझगवां ढाबा के समीप एक डंडे के साथ गिरफ्तार कर आज न्यायालय पेश कर दिया गया है। उक्त कार्रवाई में विवेचक एसआई अस्तीक खान एएसआई शशि द्विवेदी प्रधान आरक्षक पुरुषोत्तम गर्ग आरक्षक लाल बिहारी कमलेश अहिरवार शालिनी पयासी की भूमिका उल्लेखनीय रही।