November 23, 2024

छह दिन से लापता छात्र का शव रेलवे ट्रेक के पास मिला

0

भोपाल। शाहजहांनाबाद इलाके में छह दिन से लापता चौथी क्लास के लापता छात्र की लाश मिल गई। लाश की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसकी निर्ममता पूर्वक हत्या की गई है। पुलिस ने दावा किया है कि वारदात में शामिल एक संदेही को हिरासत में ले लिया गया है। मामले में हंगामा होने की आशंका के चलते पुलिस ने रात में बच्चे का पीएम करा दिया है। बच्चे का शव उसके घर से करीब पांच किमी दूर जाकर मिला है। शाहजहांनाबाद थाने के टीआई जहीर खान के अनुसार पुष्पेंद्र उर्फ पवन कनर्जी (10) संजय नगर पहाड़िया पर रहता था। उसके पिता नगर निगम में सविंदा पर नौकरी करते हैं। पुष्पेंद्र चौथी क्लास में पढ़ता था। वह 22 फरवरी को चौथी क्लास की परीक्षा देकर घर लौटा और यूनिफार्म बदलकर अहीर मोहल्ले में रहने वाले लालू यादव के पास पहुंचा। लालू डेयरी चलाता है। पवन को उसकी भैंस अच्छी लगती थी। वह अक्सर भैंस को देखने जाया करता था। जिस दिन वह लापता हुआ उसे दिन भी साढ़े बारह बजे के करीब उसके घर पर पहुंचा था। उस दिन लालू की भैंस बीमार थी। उसको डाक्टर ड्रिप चढ़ा रहे थे, तब पवन को देखा गया था। उसके बाद वह नजर नहीं आया। जबकि पवन की मां लालू के घर बच्चे को तलाशती हुई पहुंची थी।

मासूम बच्चे की लाश संजीव नगर नेवरी मंदिर के आगे रेल की पटरी के पास सुनसान स्थान पर मिली है। शुक्रवार को दोपहर चार बजे रेलवे कर्मचारी ने लाश देखी थी। बच्चे के शव पर पूरे कपड़े नहीं थे। शव की हालत इस कदर खराब हो गई थी कि उससे दुर्गंध आ रही थी। इधर, पुलिस ने संदेही और उसके भाइयों के सैंपल भी लिए हैं। पुलिस के हाथ कुछ सीसीटीवी फुटेज मिल गए हैं। इसमें कुछ सुराग मिला है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है, जो बच्चे को लेकर पांच किमी दूर पहुंचा। पवन के चाचा टोनी का कहना है कि उसके हाथ पर पी शब्द बना हुआ था, जिससे उसकी पहचान हो सकी। उसके कपड़े भी परिजनों ने पहचान लिए हैं। बच्चे की मां 22 फरवरी को उसको तलाशते हुए लालू के घर पहुंची थी, लेकिन लालू ने बच्चे के घर आने से इंकार कर दिया था। इस कारण नवीन की मां को शंका हुई थी। बाद में जब लालू मिला तो उसने भी कहा था कि पवन आया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *