November 23, 2024

त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के पूर्व फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने की कवायद

0

  
छिंदवाड़ा

 
मप्र राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) डॉ.श्रीनिवास शर्मा ने एक जनवरी 2020 के आधार पर त्रि-स्तरीय पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने और सतत् पुनरीक्षण करने के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत) की सम्बंधित विकासखंड में नियुक्तियां की हैं।
उन्होंने बताया कि विकासखंड छिंदवाड़ा में एसडीएम छिंदवाड़ा अतुल सिंह को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और तहसीलदार महेश अग्रवाल को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, विकासखंड मोहखेड़ में एसडीएम सौंसर ओपी सनोडिय़ा को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और प्रभारी तहसीलदार मोहखेड़ पूर्णिमा खंडायत को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, विकासखंड परासिया में एसडीएम परासिया नम: शिवाय अरजरिया को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और प्रभारी तहसीलदार परासिया वीरबहादुर धुर्वे को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, विकासखंड तामिया में एसडीएम जुन्नारदेव रोशन राय को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और प्रभारी तहसीलदार जुन्नारदेव रत्नेश ठवरे को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, विकासखंड चौरई में एसडीएम मेघा शर्मा को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और प्रभारी तहसीलदार चौरई रायसिंह कुशराम को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, विकासखंड अमरवाड़ा में एसडीएम मधुवंत राव धुर्वे को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और तहसीलदार अमरवाड़ा रेखा देशमुख को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, विकासखंड हर्रई में एसडीएम अमरवाड़ा धुर्वे को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और प्रभारी तहसीलदार हर्रई शंकरलाल मरावी को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, विकासखंड सौंसर में एसडीएम ओपी सनोडिया को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और तहसीलदार सौंसर अजय भूषण शुक्ला को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, विकासखंड पांढुर्ना में एसडीएम चंद प्रकाश पटेल को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और प्रभारी तहसीलदार पांढुर्ना मनोज चौरसिया को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा विकासखंड बिछुआ में एसडीएम चौरई मेघा शर्मा को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत) और प्रभारी तहसीलदार बिछुआ खुशबू मालवीय को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत) नियुक्त किया है।
साथ ही जिले के सभी जनपद पंचायत क्षेत्रों के लिए अपर कलेक्टर को अपील प्राधिकारी बनाया है। उन्होंने नियुक्त सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत) को निर्देश दिए हैं कि सम्बंधित रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत) के पर्यवेक्षण, निर्देशन और नियंत्रण में रहते हुए संबंधित विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियां आयोग के निर्देशानुसार समय-सीमा में तैयार किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने इस कार्य में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत) और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत) को सहयोग के लिए संबंधित विकासखंड में जनपद पंचायत के सीइओ को सहयोग करने के निर्देश भी दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *