किशनगंज में भारत-नेपाल बॉर्डर को और दुरुस्त किया जाएगा: नित्यानंद
ठाकुरगंज(किशनगंज)
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि भारत-नेपाल बॉर्डर को और दुरुस्त किया जायेगा। वह शनिवार को ठाकुरगंज स्थित एसएसबी 19वीं बटालियन के मुख्यालय में आयोजित सैनिक सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे थे।उन्होंने कहा कि भारत नेपाल मैत्री सम्बन्ध को एसएसबी और भी प्रगाढ़ बना रहा है। सीमा पर सुरक्षा के साथ एसएसबी सामाजिक कार्य भी कर रहा है। कहा कि बीते 17 वषोंर् से एसएसबी बिहार से लेकर यूपी की सीमा तक मुस्तैदी से काम कर रहा है। मैत्री संबंध होने के कारण नेपाल होकर राष्ट्र विरोधी ताकतों के प्रवेश का खतरा बना रहता है।
गृह राज्य मंत्री ने सम्मेलन में अधिकारियों व जवानों का हौसला बढ़ाया। एसएसबी महानिरीक्षक एस बंदोपाध्याय ने बुके देकर उन्हें सम्मानित किया। धन्यवाद ज्ञापन कमांडेंट मितुल कुमार ने किया। सम्मेलन में पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। उन्होंने कार्यालय समेत शस्त्रों का निरीक्षण किया। मौके पर डीएम आदित्य प्रकाश, एसपी कुमार आशीष, एमएलसी डॉ दिलीप जायसवाल समेत जनप्रतिनिधियों व जिले के वरीय अधिकारी मौजूद थे।