चिरमिरी– जनकपुर को खड़गंवा से जोड़ने वाले 150 मीटर लंबे पुल का भूमिपूजन मंगलवार को मनेंद्रगढ़ विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने किया । लगभग 4 करोड़ 15 लाख रूपये की लागत से बनने वाले इस पुल की मांग क्षेत्रवासी काफी लंबे समय से कर रहे थे । लोगो की मांग को गंभीरता से लेते हुए विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने इसके लिए प्रयास करना शुरू किया और अंततः छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने इस पुल के निर्माण के लिए 4 करोड़ 15 लाख 405 रूपये स्वीकृत कर दिया । इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मनेन्द्रगढ़ विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि माँ महामाया के समक्ष मैंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया था कि जनकपुर से चनवारीडांड के बीच बड़े पुल का निर्माण करवाऊंगा। जिसका आज आप सभी के बीच उपस्थित होकर वृहद् पुल 415.26लाख रूपए का भूमिपूजन किया जा रहा है। मुझे आप सभी के स्नेह और प्यार से ही हर कार्य को पूर्ण करने की ताकत मिलती है।
उक्त वक्तव्य जनपद पंचायत खड़गवा के ग्राम चनवारीडांड जनकपुर के बीच आजादी के बाद से प्रतीक्षारत पुल का भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल के द्वारा उपस्थित जनमानस के समक्ष अपने उद्बोधन में कहा। उन्होंने कहा कि कई बार लोगो ने कहा कि यदि आप इस पुल को नहीं बनवा सकते तो एक बार सभी ग्रामीणों को कह दीजिये। लेकिन मैंने कोई झूठा आश्वासन नहीं दिया था। मेरी लगन का ही नतीजा है कि प्रदेश के मुखिया डॉ रमन सिंह ने इस पुल के निर्माण के लिए 4 करोड़ 15 लाख 26 हजार 405 रूपए की स्वीकृति प्रदान किया। सामान्य सीजन हो चाहे बरसात के दिन हो हर वक़्त जनकपुर के लोगो को खड़गवां आने के लिए 10 किमी की अतिरिक्त दुरी तय करनी पड़ती थी। ठेकेदार जायसवाल से मेरा आग्रह है कि इस कार्य में स्थानीय लोगो को रोजगार प्रदान करने के साथ ही निर्धारित अवधि में पुल का कार्य पूर्ण करने का काम करे। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष व् पंच धनञ्जय पांडेय ने कहा कि आजादी के बाद से कई जनप्रतिनिधि हुए है जिन्होंने केवल यहाँ के निवासियों को छलने का काम किया। लेकिन विधायक जायसवाल ने अपने वादे और आश्वाशन के अनुरूप कार्य करते हुए इस दशको पुरानी जन सुविधा के कार्य को पूरा करने का जो काम किया है। उसका हर व्यक्ति उनका धन्यवाद् करता है माँ महामाया का आशीर्वाद सदैव आप पर बना रहे यही हम सभी ग्रामीणों की माँ महामाया से प्रार्थना है। इस कार्यक्रम में अध्यक्षता सुमित्रा सिंह सरपंच, जनपद सदस्य अनिल सिंह, नगर निगम चिरमिरी के नेता विपक्ष अयाजुद्दीन सिद्दिकी, भाजपा चिरमिरी मंडल महामंत्री नरेंद्र साहू, पूर्व उपसरपंच शैलेश सिंह, अमर सिंह, चंद्रशेखर सिंह, प्यारे लाल, श्रावण नामदेव, राहुल गुप्ता, चिंतामणि पांडेय
हरिहर साहू, ठेकेदार यु सी जायसवाल
कार्यपालन अधिकारी एस के तिवारी, उप अभियंता गौतम सिंह सहित काफी संख्या में स्थानीय ग्रामवासी उपस्थित रहे।