November 22, 2024

संपदा महिला मंडल चिरमिरी  मंगलवार को शासकीय हाई स्कूल बरबसपुर को 15 नग टेबल एवं बेंच प्रदान किया ।

0

जोगी एक्सप्रेस


शिक्षा के साथ संस्कार भी जरूरी -मीनाक्षी सामल

चिरमिरी – संपदा महिला मंडल चिरमिरी  मंगलवार को शासकीय हाई स्कूल बरबसपुर को 15 नग टेबल एवं बेंच प्रदान किया ।
इस दौरान उपस्थित लोगो को मुख्य आतिथि आसंदी से संबोधित करते हुये संपदा महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी सामल ने कहा कि उच्च शिक्षा के साथ संस्कार भी वर्तमान मे शिक्षा के विद्यार्थी मे होने चाहिये लेकिन इसका अवमूल्यंन सभी के लिये चिंता का विषय है । जिससे उबरने के लिये सभी को अपने अपने हिसाब से कर्तव्यों का निर्वहन करना समय की माँग है इसी के मद्देनजर सम्पदा महिला मंडल एस ई सी एल चिरमिरी क्षेत्र ने बरबसपुर शासकिय हाई स्कूल कक्षा दस के बच्चो को सुविधा जनक अध्यन कार्य के लिये उनकी आवश्यकता अनुसार तीन शीटर पंद्रह टेबल बेंच प्रदान किये है और आने वाले समय मे शीघ्र से शीघ्र कक्षा नौ के समस्त बच्चो को बैठने व शिक्षण कार्य के उनकी आवश्कता अनुसार टेबल बेंच सौंप दिये जायेगे ।श्रीमती मीनाक्षी सामल ने कहा की बच्चो को मात्र पढ़ना ही काफी नही है बल्कि गुरु की महत्ता को स्वीकार करते हुये माता पिता के द्वारा किये जा रहे परिश्रम को ध्यान मे रखते हुये संस्कारी भी होना होगा यही मार्ग उसे सफलता तक पहुँचाने के साथ योग्य नागरिक बनायेगा ।अपने अध्यक्षीय सम्बोधन मे खंड शिक्षा अधिकारी श्री ए के नाग ने कहा कि बच्चो का दर्द माँ ही समझ सकती है इसका प्रमाण है एस ई सी एल चिरमीरी क्षेत्र सम्पदा महिला मंडल समूह की वो मातायें है जिन्होने शासकीय हाई स्कूल मे बच्चो के बैठने के संसाधन न होने की ख़बर मिलने पर अपने सीमित साधनों के बाद भी कक्षा नौ व दस के लगभग 127 बच्चो के अध्यन कार्य के स्वेच्छा से टेबल बेंच देने का निर्णय लेकर प्रथम चरण मे कक्षा दस के विद्यार्थियौ को आवश्कता व माँग अनुसार टेबल बेंच सौंप कर अनूठा प्रेरणादायीं उदाहरण पेश किया है जिससे जिले मे शासकीय स्कूलों के संदर्भ मे मदद के नये कदम बढ़ने के साथ नये आयामों को गति मिलेगी । वही जिला पंचायत सदस्य श्री शरण सिंह ने एस ई सी एल चिरमिरी क्षेत्र व सम्पदा महिला मंडल के कार्य व प्रयासों की भूरि भूरि सराहना करते हुये कहा की इस प्रेरणादायीं कदम से बच्चो को अपने लक्ष्य पाने तथा सपनो को साकार करने मे मदद मिलेगी ।


इस गरिमामय कार्यक्रम मे संपदा महिला मंडल चिरमिरी की अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी सामल के साथ श्रीमती शबनम सिंह ,शबिहा अहमद ,सीमा कुमार ,पुष्पा राव ,असिम्ता देवनाथ ,द्रोपती गुप्ता ,अलका हर्ष ,कृष्णा निषाद साथ साथ थी वही एस ई सी एल प्रतिनिधी के रुप मे श्री अनीस अहमद उप क्षेत्रीय प्रबंधक ,संजय सिंह ,दुर्गा राव मौजूद थे ।कार्यक्रम मे जिला पंचायत सदस्य शरण सिंह ,सरपंच श्रीमती बेचन बाई ,पंच देवनारायण ,डा.उमेश शर्मा ,पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी शंकर सुमन मिश्र ,डी सी बघेल ,अन्नू अग्रवाल ,महेश साहू ,राजेश नाविक ,शुबेँद्रु दास ,श्रीमती योगेश्वरी सिंह ,पूजा पांडे ,सविता जायसवाल ,प्रतिमा डहरिया की महत्वपूर्ण मौजूदगी रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *