November 24, 2024

फ्लायओवर से दूर होगा लालघाटी पर जाम

0

भोपाल
लालघाटी चौराहे पर लगने वाले जाम की समस्या का जल्द समाधान होगा। इसके लिए लालघाटी चौराहा की ओर स्थित वीआईपी रोड से सिंगारचोली रेलवे ओवर ब्रिज तक एक फ्लायओवर बनाया जाएगा। इसके अलावा सिक्सलेन प्रोजेक्ट के तहत बनाई गए सर्विस रोड को भी चौड़ा किया जाएगा। इस फ्लायओवर की लेन ब्रिज के ऊपर से निकलेगी। इसके अलावा वीआईपी रोड से सिंगारचोली आरओबी तक प्रस्तावित ब्रिज के लिए भी प्लानिंग की जा रही है। इन सभी प्रोजेक्ट की निर्माण एजेंसी एनएचएआई है। यहां फ्लाय ब्रिज का क्रास पाइंट होगा।
लालघाटी फ्लायओवर की लेन प्रस्तावित ब्रिज के ऊपर से निकलेगी। एनएचएआई  से जुड़े इंजीनियर एमएल पुरवरिया का कहना है कि  सिक्सलेन प्रोजेक्ट के तहत दोनों ही ओर रहवासी क्षेत्र को देखते हुए एनएचएआई ने सर्विस रोड का निर्माण कराया था, लेकिन यहां भी जाम के हालात रहते है।  प्रोजेक्ट में 7 मीटर चौड़ी सड़क का प्रावधान किया गया था, लेकिन जिला प्रशासन द्वारा इतना स्थान उपलब्ध कराया गया कि यहां 5.5 मीटर चौड़ी सड़क का ही निर्माण संभव हो सका। बैठक में जाम की समस्या व भारी यातायात को देखते हुए रोड चौड़ीकरण का निर्णय लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *