चंदेरी में हवाई पट्टी के लिये सिंधिया ने कलेक्टर को पत्र लिखा
अशोकनगर
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अशोकनगर कलेक्टर को पत्र लिख कर चंदेरी में हवाईपट्टी निर्माण के लिये प्रस्ताव बना कर शासन को भेजने की मांग की थी। जिसके बाद कलेक्टर डॉ मंजू शर्मा ने SDM चंदेरी और कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग अशोकनगर को पत्र के माध्यम से निर्देशित किया है कि जल्द ही चंदेरी में हवाईपट्टी निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाकर पेश करें। ।जिससे मप्र शासन को हवाईपट्टी निर्माण का प्रस्ताव भेज जा सके।बता दें सांसद रहते ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चंदेरी शहर के लिए एक विशेष कार्य योजना बनाई थी।जिसमें हवाई पट्टी का भी प्रस्ताव था।
इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अशोकनगर कलेक्टर को पत्र लिखकर चंदेरी में हवाई पट्टी की बात कही थी। सिंधिया ने पत्र में उल्लेख किया था कि चंदेरी एक ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक महत्व का शहर है चंदेरी साड़ी विश्व भर में जानी जाती है। पूरी दुनिया में अपनी हस्तकला और ऐतिहासिक धरोहरों के लिए विख्यात इस शहर में पर्यटक की पहुंच को सुगम बनाने के लिये सिंधिया ने कलेक्टर को पत्र लिख कर शासन को प्रस्ताव भेजने की बात कही थी।