किसानों ने अतिवृष्टि मुआवजे के साथ मांगा रोजगार
भोपाल। किसानों की समस्याओं को लेकर शुक्रवार को राजधानी भोपाल में किसान महापंचायत हुई। नीलम पार्क में हुई इस महापंचायत में किसानों की 11 सूत्रीय मांगों को लेकर देश भर से आए किसान नेताओं ने प्रदर्शन किया और राज्य सरकार का ध्यान किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए आकृष्ट किया। किसानों की मुख्य समस्याओं में स्वामी नाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने, तेलंगाना सरकार की तर्ज पर किसानों को 8 हजार रुपए प्रति एकड़ प्रतिवर्ष सब्सिडी दिए जाने, राष्ट्रीय फसल बीमा योजना की त्रुटियों को दूर कर बीमा राशि दिलाने तथा बरगी परियोजना का काम तेजी से पूरा कराने की मांग की गई। इसके साथ ही जमीन का सीमांकन मौके पर जाकर तहसीलदारों से कराने, उद्योग व कारखानों में योग्यता के आधार पर 75 प्रतिशत स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने, खरीफ के अतिवृष्टि प्रभावित किसानों का मुआवजा दिए जाने, स्थायी बिजली बिल माफ किए जाने, कृषि उपज मंडियों के चुनाव में किसान होने का प्रमाण पत्र पेश कराए जाने समेत अन्य मांगों पर भी सरकार का ध्यान आकृष्ट किया गया।