आपकी सरकार आपके द्वार में बच्चों के बीच पहुंचे बड़वानी कलेक्टर
इंदौर
बड़वानी कलेक्टर अमित तोमर ने लोनसरा गांव में बच्चों के बीच पहुंचकर उनसे गिनती और पहाड़ा पूछा। इसके बाद बोर्ड पर उन्होंने अंकगणित के सवाल लिख दिए और बच्चों को बुलाकर गणित हल कराया। छात्रावास का निरीक्षण करने के दौरान कलेक्टर ने कर्मचारियों को बच्चों को दिए जाने वाले सामान की जांच की और कहा कि किसी भी सुविधा को अनदेखा न किया जाए।
आपकी सरकार आपके द्वार के लिए बोरलाय गांव जाते बड़वानी कलेक्टर अमित तोमर ने अचानक लोनसरा गांव में बस रुकवा दी और उस गांव के आंगनबाड़ी केंद्र, छात्रावास और स्कूल का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। यहां पहले वे स्कूल में गए और वहां एक बच्चे के पास बैठकर पहाड़ा और गिनती पूछी। इसके बाद तोमर ने कक्ष के बोर्ड पर जोड़ व घटाने के सवाल लिखे और खड़े होकर उसे हल कराया। सही हल किए जाने पर साथी बच्चों से ताली भी बजवाई। तोमर ने आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर वहां बच्चों से सुपोषण के लिए दिए जाने वाले खाद्य पदार्थों के बारे में पूछा। छात्रावास में बच्चों के गद्दे और अन्य सामग्री की जांच भी उन्होंने की और कर्मचारियों से कहा कि उनके आने की सूचना के मद्देनजर तो ऐसे गद्दे नहीं बिछाए हैं। शासन की ओर से मिलने वाली सभी सुविधाएं बच्चों को लगातार देते रहे। कलेक्टर की यह कार्यवाही सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है।