आजम खां को कोर्ट तलब की अर्जी पर आज सुनवाई
मुरादाबाद
सांसद आजम खां को कोर्ट में तलब करने पर शुक्रवार को बहस होगी। छजलैट प्रकरण में आरोपी आजम व विधायक पुत्र अब्दुल्ला के खिलाफ गैर जमानती वारंट है। गुरुवार को आजम की ओर से मुरदाबाद कोर्ट में तलब करने को अधिवक्ता ने अर्जी दी। पर अर्जी पर एसटी नंबर अलग होने से अदालत में अर्जी पर अब बहस होगी।
11 साल पहले छजलैट में सपा नेता आजम खां की कार रोकने को लेकर खासा बवाल हुआ था। जनवरी, 2008 में आजम की गाड़ी रोकने से भड़के मामले में मुरादाबाद की एडीजे कोर्ट में सुनवाई हो रही है। केस में सभी आरोपी सपा विधायक व नेता कोर्ट में सरेंडर कर चुके है। पर आरोपी आजम व अब्दुल्ला की गैर हाजिरी से अदालत ने एनबीडब्लू जारी कर दिए। अब उनके खिलाफ कुर्की आदेश की तैयारी हो रही है।
इस बीच बुधवार को रामपुर में आजम समेत परिवार की गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को आजम को कोर्ट में तलब करने संबंधी अर्जी दाखिल हुई। अधिवक्ता दिनेश पाठक का कहना है कि केस में उनकी फाइल अलग होने से एसटी नंबर बदल गया। साथ ही कोर्ट ने उनके किस जेल में होने की बात जानी। लिहाजा उन्होंने शुक्रवार तक का वक्त मांगा है। एडीजे-2 की अदालत में अर्जी पर बहस होगी।