आर्थिक भष्टाचार के चलते देश विकसित नही बल्कि विकासशील देश की श्रेणी –डी एस राजपूत
चिरमिरी क्षेत्र मे सतर्कता जागरूकता सप्ताह का भव्य शुभारंभ
जोगी एक्सप्रेस
चिरमिरी । मालवीय नगर स्थित तानसेन आडिटोरियम मे डी एस राजपूत अनुविभागीय अधिकारी चिरमिरी के मुख्य आतिथ्य व के सामल एसईसीएल चिरमिरी के मुख्य महाप्रबंधक की अध्यक्षता मे एसईसीएल चिरमिरी द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ डी एस राजपूत व के सामल व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित करके किया ।
इस अवसर पर श्रम संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी नूरुद्दीन देशमुख , मंतोष गांगुली ,लिंगराज नायक ,हरिहर दास , शिवप्रसाद , सोमनाथ प्रधान , मुस्तकीम ,पी एल टंडन ,विप्लव दास गुप्त , शिवनारायण राव , मोची राम दलाई ,एस वी पी सिंह , एच एस नेताम , डा मिथ्लेश प्रसाद के साथ उप क्षेत्रीय प्रबंधक सुधीर कुमार ,एस आर तलनकर ,स्टाफ ऑफीसर सिविल एल गुटटूवन ,क्षेत्रीय वित प्रबंधक पी ईश्वर राव ,की मौजूदगी महत्वपूर्ण थी ।
मुख्य आतिथ्य की आसंदी से अपने विचार प्रकट करते हुये डी एस राजपूत अनुविभागीय अधिकारी चिरमिरी ने कहा कि भष्टाचार को परिपाटी बना दिया गया है यह दुःख की वात है जिसके चलते युवा शक्ति व संसाधनों की अकूत मौजूदगी के बाद भी हमारा देश आज विकासशील देशों के पायेदान पर है और यदि आर्थिक भष्टाचार रोक दिया जाये तो यह अपने आप विकसित देश की श्रेणी आ जायेगा । आवश्यकता मात्र हम सबको अपनी अपनी सोच बदलने की है ।वही अपने अध्यक्षीय सम्बोधन मे श्री के सामल महाप्रबंधक एसईसीएल चिरमिरी ने कहा कि परिवार , समाज हो या व्यक्ति भ्रष्टाचार सबके लिये दुःखदाई व कष्ट प्रदान करने वाला होता है इसलिये भ्रष्टाचार से स्वयं के साथ देश को क्या नुकसान हो रहा है इसे आत्मसात करने की आवश्यकता है श्री सामल ने कहा की जीवन व कार्य मे ईमानदारी के साथ पारदर्शिता को अहम स्थान देकर भ्रष्टाचार पर नियंत्रण पाया जा सकता है जिसका प्रचार प्रसार परिवार के साथ समाज मे करना समय की माँग है उन्होने कहा की हमारी इच्छाओं व लालसाओं के कारण ही भ्रष्टाचार पनपता है इसलिये अपनी इंद्रियों को नियंत्रित करने की सख्त आवश्यकता है ।
आयोजन मे कोल इंडिया गीत गायन के पश्चात आतिथियो का स्वागत करने के बाद क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक श्री पी के सतपति ने विषय से सम्बन्धित प्रतिज्ञा सामूहिक रुप से दिलाई ।वही महामहिम राष्ट्पति श्री राम नाथ कोविद के संदेश का पठन श्री एस आर तलनकर ,उप राष्ट्पति मा.एम वैंकेया नायडू के संदेश का पठन श्री पी ईश्वर राव ,तथा केंद्रीय सतर्कता आयोग प्रमुख श्री के वी चौधरी के संदेश का पठन सुधीर कुमार उप क्षेत्रीय प्रबंधक चिरमिरी ओ सी पी ,भूमिगत ने किया ।इस अवसर पर लघु फिल्म का प्रसारण जनजागरण के उद्देश्य से किया गया । समारोह मे श्रम संगठन पदाधिकारी सर्व श्री विप्लव दास गुप्ता ,एच एस नेताम ,लिंगराज़ नायक व नूरूद्दीन देशमुख ने भी अपने विचार प्रगट किये ।
ज्ञात हो कि 30 नवम्बर से आरम्भ सतर्कता जागरूकता सप्ताह 4नवम्बर तक मनाया जायेगा । इस दौरान विभिन कार्यक्रम व प्रतियोगिता भी आयोजित की जायेगी ।कार्यक्रम का संचालन एस के इमान्दी व संजय कुमार ने किया वही आभार प्रदर्शन एस के सेठी ने किया ।