मुख्यमंत्री ने किया प्रेस क्लब के कॉन्फ्रेंस हॉल का लोकार्पण
जोगी एक्सप्रेस
रायपुर,मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज शाम राजनांदगांव प्रेस क्लब के कॉन्फ्रेंस हॉल का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राजनांदगांव में भी रचनात्मक और मूल्यों पर आधारित पत्रकारिता की लंबी परंपरा रही है। संस्कारधानी के रूप में राजनांदगांव की पहचान स्थापित करने में पत्रकारों का बड़ा योगदान है। पत्रकार जनसरोकारों और विकास से जुड़ी प्रमुखता से प्रकाशित करते रहे हैं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर श्री गणेश शर्मा की पुस्तक ‘राजनांदगांव का सांस्कृतिक वैभव’ का विमोचन भी किया। डॉ. सिंह ने इस अवसर पर कहा कि रियासत के दौर से राजनांदगांव के विकास के लिए राजाओं ने अपनी विलक्षण सोच का परिचय दिया। महंत राजा घासीदास ने रायपुर में पहली नलजल योजना शुरू करवायी। रेलवे लाइन के विस्तार में भी उनका अहम योगदान था।
इस अवसर पर लोकसभा सांसद अभिषेक सिंह, नगर निगम राजनांदगांव के महापौर मधुसूदन यादव और प्रेस क्लब के अध्यक्ष सूरज बुद्धदेव एवं संरक्षक सुशील कोठारी ने भी अपने विचार प्रकट किए। इस मौके पर बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष श्री खूबचंद पारख, राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष श्री नीलू शर्मा, नगर निगम राजनांदगांव के सभापति शिव वर्मा, पूर्व महापौर नरेश डाकलिया और समाजसेवी दामोदरदास मूंदड़ा भी उपस्थित थे।