विद्यालयों की प्रवेश परीक्षा 1 मार्च को
भोपाल
प्रदेश के 50 उत्कृष्ट विद्यालय एवं 201 मॉडल स्कूलों में सत्र 2020-21 के लिये कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिये मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड के माध्यम से एक मार्च को 406 केन्द्रों पर प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा में एक लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे।
चयन परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को सुबह 9 बजे परीक्षा केन्द्रों पर उपस्थित होना होगा। परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में एक फोटोयुक्त पहचान-पत्र, प्रवेश-पत्र और 2 काले बॉल पेन लेकर आना होगा। चयन परीक्षा के लिए प्रवेश-पत्र जारी कर दिए गए हैं। विद्यार्थी मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की साईट www.mpsos.nic.in तथा मोबाईल एप से रजिस्ट्रेशन नम्बर और जन्म तिथि के आधार भी प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।