छात्रसंघ चुनाव में लहराया एनएसयूआई का परचम
जोगी एक्सप्रेस
उमरिया- (तपस गुप्ता) – शासकीय नवीन महाविद्यालय मानपुर के प्रथम छात्रसंघ चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा समर्थित प्रत्याशी कु रोशनी मिश्रा ने निर्वाचित होकर अध्यक्ष पद पर अपना कब्जा जमाया।विदित हो कि मध्य प्रदेश उच्च न्यायलय के निर्देशानुसार समूचे प्रदेश के महाविद्यालयों में छात्र संगठन के चुनाव करवाने के आदेश दिये गए थे जिसके परिपालन में आज पूरे प्रदेश के कालेजों में छात्र संगठन के चुनाव करवाए गए । इसी तारतम्य में मानपुर स्थित महाविद्यालय में भी आज पूरे विधि विधान से शांतिप्रिय वातावरण में निर्वाचन संपन्न हुए जिसमें स्थानीय पुलिस प्रशासन का विशेष एवं सराहनीय योगदान रहा। छात्र संगठन की निर्वाचित अध्यक्ष कु रोशनी ने बताया कि मेरी इस जीत का संपूर्ण श्रेय मैं कांग्रेस के स्थानीय नेता एवं प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि सदस्य ए पी द्विवेदी और उनकी पूरी टीम को देना चाहती हूँ जिसमें छात्र नेता राहुल द्विवेदी के साथ साथ कांग्रेस के आशुतोष त्रिपाठी वीरेन्द्र प्रभाकर आदि ने मेरा हर कदम पर सहयोग और मार्गदर्शन किया जिसके लिए मैं उनकी सदैव आभारी रहूंगी कि उन्होने मुझ जैसी सामान्य छात्रा को इस सम्मान जनक पद पर बिठाकर गौरवान्वित किया।मानपुर महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव में क्रमशःअध्यक्ष पद पर रोशनी मिश्रा, उपाध्यक्ष पद पर सविता कुश़वाहा,सचिव पद पर मुकेश साहू तथा सहसचिव पद पर कमल कुमार द्विवेदी निर्विरोध निर्वाचित हुए तथा समस्त कक्षा प्रतिनिधि के पदों पर भी एनएसयूआई के छात्र चुने गए। गौरतलब है कि छात्र संगठन के चुनाव में समस्त पदों पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई)के उम्मीदवार विजयी घोषित हुए। इस अवसर पर युवक कांग्रेस के अध्यक्ष विजय गौतम, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष अनीता सिंह,डा अशोक द्विवेदी,अनिल त्रिपाठी, चंद्रेश गुप्ता,संजू द्विवेदी, नीलेश रत्न गौतम,अमजद खान, त्रिवेणी शरण, समरजीत द्विवेदी, रावेन्द यादव, राजू शुक्ला,दानी चौधरी आदि कांग्रेस जनों ने मिठाई बांटकर पटाखे फोड़कर बजे गाजे के साथ बिजयी जुलूस निकालकर हर्ष प्रकट किया।