पंचायतों में भ्रष्टाचार, लेखाधिकारी को निलंबित करने आदेश
रायपुर
पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने बुधवार को सदन में पंचायतों में भ्रष्टाचार का मामला उठाया। श्री जोगी की मांग पर पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने फिंगेश्वर के लेखाधिकारी सुधीर भट्टाचार्य को तत्काल निलंबन की कार्यवाही और विभागीय जांच करने की घोषणा की।
पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने सदन में सरपंचों की राशि कटौती का मामला उठाते हुए कहा कि फिंगेश्वर में जो हुआ वह देश में कहीं नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि क्या पंचायत मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि क्या जिला गरियाबंद के जनपद पंचायत फिंगेश्वर में ग्राम पंचायतों द्वारा कराये गये विभिन्न निर्माण कार्यों का मूल्यांकन सत्यापन होने के पश्चात भी राशि में कटौती करने का प्रकरण सामने आया है? क्या लेखाधिकारी को पंचायतों में राशि कटौती या जारी करने का अधिकार है। इस प्रकरण में शासन द्वारा क्या कार्यवाही की गई है ? इस प्रकार के प्रकरणों को रोकने के लिए शासन स्तर पर क्या कार्यवाही की जा रही है?
इस पर पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने जवाब देते हुए कहा कि इसकी विभागीय जांच की की जाएगी। पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि लेखाधिकारी को पंचायतों में राशि कटौती या जारी करने का अधिकार नहीं है। जनपद पंचायत फिंगेश्वर में ग्राम पंचायतों द्वारा कराये गये विभिन्न निर्माण कार्यों का मूल्यांकन सत्यापन होने के पश्चात् भी राशि में कटौती करने का प्रकरण सामने आया है।
मानक प्राक्कलन/स्वीकृत प्राक्कलन में विचलन/ड्राइंग डिजाइन में बगैर समक्ष स्वीकृति के परिवर्तन किए जाने के कारण उप अभियंताओं एवं अनुविभागीय अधिकारी ग्रा. यां. सेवा को 14 कारण बताओ सूचना पत्र, चेतावनी पत्र तथा 01 उप अभियंता एवं अनुविभागीय अधिकारी, ग्रा.यां.सेवा की 01-01 वेतन वृद्धि संचयों प्रभाव से रोके जाने की कार्यवाही की गई है।पंचायत मंत्री के जवाब पर अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे अधिकारियों के निलंबन की घोषणा यहीं हो जाना चाहिए। तब मंत्री ने सदन में लेखाधिकारी के निलंबन की घोषणा कर दी।