November 24, 2024

दिल्ली में हिंसा के मद्देनजर CBSE एग्जाम टले

0

नई दिल्ली
दिल्ली में जारी हिंसा के बीच सीबीएसई (CBSE) ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 27 फरवरी को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी है। हालांकि पूरी दिल्ली में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के प्रभावित छात्रों के लिए स्थगित परीक्षा कब होगी, इसका ऐलान जल्द किया जाएगा।

दसवीं के लिए इंग्लिश इलेक्टिव (001), इलेक्टिव सी (101) और इंग्लिश कोर (301) की परीक्षा स्थगित की गई है। हालात के मद्देनजर प्रभावित इलाकों में पहले ही स्कूल बंद किए जा चुके हैं।

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में लगातार चौथे दिन माहौल तनावपूर्ण है। अलग-अलग जगहों से छिटपुट हिंसा की खबरें आई हैं। 22 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 200 से ज्याद बुरी तरह घायल हुए हैं। इस घटना पर खुद पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह नजर बनाए हुए हैं। आज दोपहर NSA अजीत डोभाल ने हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया और शांति की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *