November 24, 2024

सरकार ने दोगुना किया इमाम और मोईज्जन का वेतन

0

भोपाल
 मध्य प्रदेश में इमाम और मोइज्जन की तनख्वाह बढ़ा दी गयी है. भोपाल में हुई काज़ी कॉन्फ्रेंस में सीएम कमलनाथ ने इसकी घोषणा की.दी.सीएम ने मसाजिद कमेटी की नई बिल्डिंग के लोकार्पण भी किया. यहां मुस्लिम छात्रों को स्कॉलरशिप बांटी गयी.कार्यक्रम में प्रदेश के अल्पसंख्यक मंत्री आरिफ अकील  और प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह समेत प्रदेश भर के काजी शामिल हुए.

दोगुना किया इमाम और मोईज्जन का वेतन
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यहां मध्य प्रदेश मसाजिद कमेटी के नए भवन का लोकार्पण किया. सीएम ने इमाम का वेतन 2200 से बढ़ाकर 5000 और मोईज्जन का वेतन 1900 से बढ़ाकर 4500 रुपये करने पर सहमति दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी यह अनेकता में एकता की संस्कृति आज तक इसलिए बनी हुआ क्योंकि पुरानी पीढ़ी के लोगों ने इसे न केवल निभाया बल्कि सुरक्षित रखने के लिए समर्पित भी रहे. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हमारे सबसे बड़ी चुनौती यह है कि हम अपने देश की महान संस्कृति के मूल, सभ्यता और विविधता को युवा पीढ़ी तक पहुंचाए. वे इसे आत्मसात करें जिससे हमारा देश सदैव सुरक्षित और एकजुट रह सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *