November 24, 2024

सत्ता से बाहर हुई भाजपा नए प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में फिर वापसी करेगी: उमा भारती

0

भोपाल
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा है कि सत्ता से बाहर हुई भाजपा नए प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में फिर वापसी करेगी। लोकसभा चुनाव में भारी मतों से जीत, संघर्ष और आंदोलन की भूमिका में वीडी शर्मा की निरंतरता ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दिलाई है। ये कांग्रेस की सरकार द्वारा किए गए वायदे पूरे कराने के लिए जनता की लड़ाई लड़ेंगे और वायदे न पूरे हुए तो सरकार को घुटने टेकने पर मजबूर करेंगे। आज बीजेपी दफ्तर पहुंचकर भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात कर उन्होंने शर्मा को आशीर्वाद दिया। उमा ने राजस्थान के केशर चंदन से शर्मा का तिलक किया और कहा कि उनकी संगठन क्षमता से सब वाकिफ हैं। इसलिए आने वाले दिनों में पार्टी और ताकतवर बनकर उभरेगी।

उन्होंने 15 मिनट तक बंद कमरे में शर्मा से अलग-अलग मुद्दों पर बात की। उमा ने कहा कि वीडी को 32 साल से जानती हूं। वीडी शर्मा की पत्नी मेरे मित्र की बेटी हैं। उन्हें शादी के लिए तैयार किया है। शर्मा को पहले संगठन में महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई थी ताकि प्रदेश को समझ सकें। उन्होंने कहा कि आज मंगलवार का दिन का दिन है। इसलिए आशीर्वाद देने आई हूं।  दिग्विजय सिंह द्वारा राम मंदिर ट्रस्ट को लेकर उठाए गए सवाल पर उमा भारती ने कहा कि दिग्विजय जैसे लोगों को कोई जनाधार नहीं है। सिर्फ अपने को चर्चा में लाने के लिए मीडिया में बयान देते रहते हैं। उमा की मुलाकात को उनकी अगले माह रिक्त होने वाली राज्यसभा सीट की दावेदारी से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

इसके पहले शर्मा से मुलाकात के लिए आज पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन और विदिशा सांसद रमाकांत भार्गव भी पहुंचे थे। प्रदेश कार्यालय में शर्मा से अलग-अलग जिलों से आए कार्यकर्ताओं ने मुलाकात की। मुलाकात के बाद शर्मा आज ओरछा जाएंगे और वहां रामराजा के दर्शन के बाद स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *