यमुना विहार में पत्थरबाजी, दिल्ली हिंसा में अब तक 9 लोगों ने गंवाई जान
नई दिल्ली
नागरिकता कानून संशोधन (CAA) को लेकर शुरू हुए बवाल से उत्तर पूर्वी दिल्ली में हालात इतने बिगड़ गए हैं कि एक महीने के लिए धारा 144 लगा दी गई है. उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सोमवार से जारी हिंसा में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. मौजपुर और ब्रह्मपुरी इलाके में आज (मंगलवार) भी पत्थरबाजी हुई. दिल्ली हिंसा में अबतक मरने वाले 9 लोगों में हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल भी शामिल हैं. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली हिंसा में अब तक 135 लोग घायल हैं.
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हालात तनावपूर्ण हैं, इलाके में बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात है. मंगलवार सुबह-सुबह पांच मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया गया. वहीं देर रात से सुबह तक मौजपुर और उसके आस-पास इलाकों में आगजनी के 45 कॉल आए, जिसमें दमकल की एक गाड़ी पर पथराव किया गया, जबकि एक दमकल की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया.
05:55 बजे: दुर्गापुरी चौक पर बवाल की खबर है, बताया जा रहा है कि कुछ दुकानों में तोड़ फोड़ की गई. पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया है.
05:48 बजे: दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने घायल DCP अमित शर्मा से अस्पताल में जाकर मुलाकात की.
05:38 बजे: यमुना विहार इलाके में पत्थरबाजी हुई है, हालांकि इस हिंसा में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
05:26 बजे: भजनपुरा में धारा 144 लागू, देखें कैसे हैं हालात
05:26 बजे: अमन कमेटी के लोगों ने दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों से बातचीत की. साथ ही जाफराबाद में धरने पर बैठी महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि वो रोड को आधा खोलें जिससे अमन कायम हो सके.
04:59 बजे: दिल्ली पुलिस पीआरओ डीसीपी मंदीप सिंह रन्धावा 05:30 बजे पुराने पुलिस हेडक्वाटर में दिल्ली के हालात पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
04:55 बजे: दिल्ली के खजूरी खास इलाके में पुलिस और रेपिड एक्शन फोर्स का फ्लैग मार्च जारी.