November 24, 2024

आधी रात में LG के घर डेरा डाले बैठे आप नेताओं का धरना खत्म

0

 
नई दिल्ली

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में कानून-व्यवस्था पर चर्चा करने के लिए सोमवार की देर रात उपराज्यपाल अनिल बैजल के आवास के बाहर डेरा डाला। राय ने कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र बाबरपुर में हालात तनावपूर्व हैं। बाद में दिल्ली पुलिस स्पेशल कमिश्नर द्वारा भरोसा दिलाए जाने के बाद आप नेता राजनिवास से वापस चले गए।
 उपराज्यपाल के घर के बाहर धरने पर बैठे आप नेताओं से दिल्ली पुलिस स्पेशल कमिश्नर राजेश खुराना मिलने पहुंचे। दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कमिश्नर से मुलाकात के बाद कहा, 'पुलिस ने हमें भरोसा दिलाया है कि संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त सिक्यॉरिटी लगाई जाएगी। अब हम वापस जा रहे हैं।'

इससे पहले राय ने आरोप लगाया कि इलाके में पुलिस बल तैनात नहीं है। राय ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करके कहा, 'मैं बिगड़ती कानून-व्यवस्था के हालात पर चर्चा के लिए उपराज्यपाल के आवास के बाहर पहुंचा हूं। हिंसा में शामिल लोग गोलीबारी कर रहे हैं।' बाद में दिलीप पांडे, संजीव झा, अखिलेश पति त्रिपाठी समेत कई आप विधायक उपराज्यपाल के आवास के बाहर एकत्र हो गए।

आम आदमी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया पेज पर भी कुछ तस्वीरें पोस्ट की। इस पोस्ट में पार्टी ने कहा कि विधायक एलजी से मिलने के लिए इंतजार कर रहे हैं लेकिन एलजी अभी तक नहीं मिले हैं। एलजी के ना मिलने के चलते सभी विधायक और नेता राजनिवास के बाहर धरने पर बैठ गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *