November 24, 2024

मेलानिया ट्रंप दिल्ली के स्कूलों में हैप्पनीनेस क्लासेस का जायजा लेंगी

0

 नई दिल्ली 
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप मंगलवार को दिल्ली के स्कूलों में चल रहे हैप्पनीनेस पाठ्यक्रम का जायजा लेने जाएंगी। सर्वोदय को-एड सीनियर सेकेंडरी स्कूल नानकपुरा मोतीबाग में स्कूली बच्चे भारत-अमेरिका के झंडे के साथ उनका स्वागत करेंगे।

स्कूल में पिछले पांच दिनों से तैयारियां चल रही हैं। स्वागत के लिए 45 बच्चों को विशेष तौर पर प्रशिक्षित किया गया है। दोनों देशों के बीच दोस्ताना संबंधों को प्रदर्शित करने के लिए दो कतार में स्कूली बच्चे दोनों देशों का झंडा लेकर खड़े रहेंगे। जिसके बीच से मेलानिया ट्रंप मुख्य आयोजन स्थल तक जाएंगी। प्रशासन की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक, मेलानिया ट्रंप सुबह 11:55 बजे स्कूल पहुंचेंगी और दोपहर 1:05 बजे रवाना हो जाएंगी। इस दौरान वह बच्चों से बात करेंगी तो वहीं बच्चे गुजराती व राजस्थानी लोक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उनका मनोरंजन करेंगे।

मेलानिया ट्रंप के स्वागत के लिए स्कूल के अंदर फूलों से नई बागवानी सजाई गई है। इसके लिए पिछले दिनों से कई फूल बाहर से मंगाए गए हैं। वहीं, दोनों देशों के दोस्ताना संबंधों को प्रदर्शित करने के लिए पोस्टर तैयार किए गए हैं, जो स्कूल के मुख्य जगहों पर लगाए गए हैं।

बच्चों की प्रतिक्रिया
मेलानिया ट्रंप के स्वागत को लेकर स्कूलों में कई दिन से तैयारियां जारी हैं, वहीं हम भी तैयार हैं। मौका मिलेगा तो मैं उन्हें हेलो कहते हुए एक पौधा देना चाहती हूं। -मुस्कान (कक्षा सात)

अमेरिका की प्रथम महिला का स्कूल आना बहुत बड़ी बात है। हैप्पीनेस पाठ्यक्रम ने जीवन में अनुशासित रहना सिखाया है, मैँ उनके साथ अनुशासन के साथ मिलना चाहती हूं। -पूजा (कक्षा सात)

उनके मिलने को लेकर उत्साहित हूं, वहीं हैप्पीनेस पाठ्यक्रम से बहुत सी बातें सीखी हैं। मौका मिलेगा तो उन्हें एक कार्ड देना चाहती हूं, जो मैंने तैयार किया है। -सुधा (कक्षा सात)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *