परीक्षा को रोकने फार्मेसी विभाग में ताला लगाकर बीयू कुलपति सामने विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन
भोपाल
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) के फार्मेसी स्टूडेंट ने सोमवार को हंगामा कर दिया। विवि पहुंचे स्टूडेंट ने सुबह 11 बजे सबसे पहले फार्मेसी विभाग में तालाबंदी कर दी। बाद में सैकड़ाभर विद्यार्थी सत्य भवन पहुंचे। जहां उन्होंने अमन तवर के समर्थन में नारे लगाए। उन्होंने विवि अधिकारियों पर मृत छात्र अमन का पोस्टमार्टन के लिए हमीदिया अस्पताल नहीं पहुंचने पर विरोध दर्ज कराया।
सत्य भवन में भी तालाबंदी होने पर कर्मचारी-अधिकारी और विजिटर्स से पीछे के गेट का उपयोग करना पड़ा। इसी समय फार्मेसी विभाग में चौथे सेमेस्टर की एटीकेटी परीक्षा थी। विभाग में तालाबंदी होने से विद्यार्थी परीक्षा देने के लिए पीछे के गेट से टेबल और कुर्सी के सहारे परीक्षा हाल तक पहुंचे। इससे विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होने में काफी मशक्कत करना पड़ी। इसका सभी प्रोफेसर और अधिकारियों ने विरोध कर विद्यार्थियों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा है।
विद्यार्थी की शत-प्रतिशत उपस्थिति के बावजूद इंटर्न में बैक लगा दिया जाता है। हाल ही में आत्महत्या करने वाले विद्यार्थी अमन के साथ भी यही हुआ। पांच सब्जेक्ट में बैक लगा दिए गए। कई बार शिकायत की, लेकिन व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ। विद्यार्थी ने इंटर्न में अतिरिक्त 15 नंबर देने की मांग की है। विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक विद्यार्थी बिना पढ़ाई किए ज्यादा अंक हासिल करने के लिए बीयू अधिकारियों पर अमन की आत्महत्या की आड़ लेकर दवाब बनाने की कोशिश कर रहे हैं। विद्यार्थियों ने उस स्टेटमेंट के लिए प्रबंधन से माफी मांगने को कहा, जिसमें यह कहा गया था कि आत्महत्या करने वाला छात्र होस्टल में नहीं रहता था। स्टूडेंट ने कहा कि होस्टल में बिना एडमीशन के कोई भी छात्र नहीं रह रहा है।
कल कुलपति राव करेंगे विभाग का निरीक्षण
विद्यार्थियों के मुताबिक विभाग में काफी अनियमितताएं व्यप्त हैं। इसलिए विद्यार्थियों ने कुलपति आरजे राव से विभाग का निरीक्षण करने के लिए कहा है। कुलपति राव ने विद्यार्थियों को कल सुबह साढ़े बजे विभाग में मिलने का वादा किया है। इस दौरान विद्यार्थी कुलपति राव को अपनी सभी समस्याओं से अवगत कराएंगे।
कमेटी की रिपोर्ट होगी तैयार
वीसी ने स्टूडेंट को बताया कि सोसाइट करने वाला स्टूडेंट होस्टल में रहता था या नहीं, जिस कमरे में मेटनेंस चल रहा था वह वहां कैसे पहुंचा, इन तमाम प्रश्नों के जवाब के लिए कमेटी तैयार की गई है, रिपोर्ट आने तक इस बारे में कुछ नहीं कहा जाएगा। वहीं कहा गया कि फामेर्सी विभाग की समस्या को लेकर रजिस्ट्रार मंगलवार को निरीक्षण करेंगे।