महपौर की पहल रामसगरी तालाब हुआ कब्ज़ा मुक्त, जल्द ही स्मार्ट सिटी के तालाब संरक्षण प्रोजेक्ट के तहत तालाब का होगा सौंदर्यीकरण
रायपुर – नगर निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर ने नगर निगम जोन 7 के तहत आने वाले तात्यापारा वार्ड का सघन भ्रमण वार्ड पार्षद व सामान्य प्रषासन विभाग अध्यक्ष श्री रितेष त्रिपाठी, जोन 7 कार्यपालन अभियंता श्री विनोद चतुर्वेदी, जोन उपअभियंता श्री नरेष साहू व संबंधित निगम जोन अधिकारियों की उपस्थिति में किया एवं जनसमस्याओं की प्रत्यक्ष जानकारी लेकर व्यवस्था सुधारने आवष्यक निर्देष जोन अधिकारियों को दिये।
महापौर श्री ढेबर ने वार्ड पार्षद व एमआईसी सदस्य श्री त्रिपाठी के अनुरोध पर जोन 7 अधिकारियों को तात्यापारा वार्ड के राम सगरी तालाब के क्षेत्र को अभियान चलाकर पूरी तरह कब्जा मुक्त करने एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु राम सगरी तालाब का संरक्षण करके सफाई व सौंदर्यीकरण का कार्य रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तालाब संरक्षण प्रोजेक्ट के तहत स्वीकृति अनुसार प्राथमिकता से करवाना स्मार्ट सिटी के अधिकारियों से समन्वय बनाकर समाज हित में सुनिष्चित करने के निर्देष दिये।
महापौर श्री ढेबर ने नगर निगम के तात्यापारा वार्ड क्षेत्र स्थित भैसथान प्रोजेक्ट का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया । महापौर ने भैसथान प्रोजेक्ट में गार्डन बनवाने का कार्य शीघ्र स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत समाज हित में पर्यावरण संरक्षण हेतु प्राथमिकता बनाकर स्मार्ट सिटी अधिकारियों के साथ समन्वय करके सुनिष्चित करवाने के निर्देष अधिकारियों को दिये। महापौर श्री ढेबर ने तेलघानी नाका चैक के समीप के क्षेत्र का भ्रमण कर वहां आवष्यक कदम उठाकर व्यवस्था सुधारने के निर्देष जोन 7 अधिकारियों को दिये।