T20 WC: भारत ने बांग्लादेश को दिया 143 रनों का टारगेट
पर्थ
महिला टी-20 वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश के सामने 143 रनों का लक्ष्य रखा है. भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 142/6 रन बनाए. वेदा कृष्णमूर्ति (20) और शिखा पांडे (7) नाबाद लौटीं. भारत ने सलामी बल्लेबाज तानिया भाटिया (2) और शेफाली वर्मा (39 रन, 17 गेंदों में, 4 छक्के, 2 चौके) के अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर (8), जेमिमा रोड्रिग्स (34), ऋचा घोष (14) और दीप्ति शर्मा (11) के विकेट गंवाए. बांग्लादेश के लिए कप्तान सलमा खातून (2/25) और पन्ना घोष (2/25) ने दो-दो विकेट निकाले. ICC महिला टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से हराया था.
16 साल की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने एक बार फिर भारत को शानदार शुरुआत दी. उन्होंने 17 गेंदों में 39 रन बनाए, जिसमें दो चौके और चार छक्के शामिल थे. तीसरे नंबर पर उतरीं जेमिमा रोड्रिग्स ने भी 37 गेंद में 34 रन बनाए. सांतवें नंबर पर वेदा कृष्णमूर्ति ने 11 गेंदों में नाबाद 20 रन बनाकर टीम को 142 रनों तक पहुंचाया.
पर्थ में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. वायरल फीवर के चलते स्मृति मंधाना की जगह इस मैच में ऋचा घोष को मौका दिया गया है. भारत ने शुक्रवार को ही टी-20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में चार बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 132 रन के स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया था.