एयरपोर्ट पर मोदी ने दी ट्रंप को ‘जादू की झप्पी’
अहमदाबाद
अपनी भारत यात्रा में शामिल होने के लिए गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ एक खास mulakat की। अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल एयरपोर्ट पर पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति एक दूसरे से मिले तो दोनों नेताओं ने एक दूसरे को गले लगाकर अभिवादन किया। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्रंप को ना सिर्फ यहां मौजूद तमाम अतिथियों से रूबरू कराया। बल्कि रेड कार्पेट के बगल में देश की सांस्कृतिक विरासतों को प्रदर्शन कर रहे कलाकारों की जानकारी भी दी।
सुबह साढ़े 11 बजे के आसपास जब एयरपोर्ट पर डॉनल्ड ट्रंप का विमान एयरफोर्स वन लैंड किया तो अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वागत के लिए खुद पीएम नरेंद्र मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर यहां पहुंच गए। विमान से डॉनल्ड ट्रंप और मलानिया ट्रंप के बाहर आने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने उनका अभिवादन किया। इसके बाद ट्रंप ने पीएम मोदी को गले लगाकर उनका शुक्रिया भी कहा। इस खास मौके पर दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्र के नेताओं की आपसी केमिस्ट्री लोगों के लिए बेहद खास तस्वीर लिए दिखाई दी।
ट्रंप के ट्वीट पर पीएम ने दिया जवाब
बता दें कि ट्रंप ने अपनी इस यात्रा से पहले पीएम नरेंद्र मोदी को अपना खास दोस्त बताया था। ट्रंप ने सोमवार को अपनी यात्रा से पहले किए ट्वीट में लिखा कि वह कुछ देर में हिंदुस्तान पहुंचने वाले हैं। इस ट्वीट के जवाब में पीएम नरेंद्र मोदी ने भी अपने ट्वीट में अतिथि देवो भव: लिखा। एक अन्य ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा कि भारत अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की आगमन की प्रतीक्षा कर रहा है। आपकी यात्रा से दोनों देशों के बीच रिश्ते मजबूत होंगे। जल्द ही आपसे अहमदाबाद में मिलेंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, मेलानिया ट्रंप ने साबरमती आश्रम में चरखा भी चलाया. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद उन्हें इस बारे में समझाया और सूत भी काटा. अमेरिकी राष्ट्रपति ने यहां विजिटर बुक पर अपना संदेश लिखा.