November 24, 2024

कोरोना वायरसः चीन के रवैये पर भारत ने दिखाए सख्त तेवर

0

 
नई दिल्ली

भारत ने कोरोना वायरस से प्रभावित चीन के वुहान से अपने नागरिकों को निकालने में देरी पर सख्त ऐतराज जताया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रभावित लोगों के लिए राहत सामग्री पहुंचाने और भारतीयों को वापस लाने के लिए वायुसेना का विमान भेजने के प्रस्ताव को मंजूरी देने में चीन जानबूझ कर देरी कर रहा है। भारत ने विशेष विमान भेजने के लिए 13 फरवरी को चीन से अनुरोध किया था। जापान, यूक्रेन और फ्रांस की उड़ानों को 16 से 20 फरवरी के बीच इजाजत दी गई थी, लेकिन भारत के अनुरोध को अभी तक मंजूरी नहीं मिली है। अधिकारियों ने बताया कि वुहान में फंसे भारतीय वहां से वापसी पर अनिश्चतता के कारण चिंता और मानसिक तनाव का शिकार हो रहे हैं। एक अनुमान के मुताबिक, वुहान में अभी 100 से अधिक भारतीय रह रहे हैं।

उधर, चीन ने इन आरोपों को खारिज किया है। चीनी दूतावास के प्रवक्ता ने सफाई देते हुए कहा, 'हमने भारतीय नागरिकों के वापस जाने में पूरी मदद मुहैया कराई। हुबेई में महामारी की स्थिति बहुत जटिल हो चुकी है और बचाव और रोकथाम क्रिटिकल स्टेज में है। दोनों ही देशों के विभाग इस संबंध में लगातार बातचीत कर रहे हैं। ऐसा कुछ भी नहीं है कि चीन जानबूझ कर भारतीय विमान को चीन आने की मंजूरी नहीं दे रहा है।'
 
कोरोना वायरस को लेकर लोगों में ऐसा खौफ है कि जरा सी सर्दी-खांसी होने पर भी लोग अपनी मेडिकल जांच करवा रहे हैं। दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में ऐसे दो मरीज पहुंचे जिनकी रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजिटिव बताई गई थी। डॉक्टरों ने उन मरीजों को क्या बताया, देखिए इस विडियो रिपोर्ट में।

चीन में मृतकों की संख्या 2300 पार, दुनिया भर में 77 हजार से अधिक प्रभावित
चीन में कोरोना वायरस की वजह से 109 और लोगों ने दम तोड़ दिया है। इससे मृतकों की संख्या बढ़कर 2,345 हो गई है। वहीं, इस वायरस ने दुनियाभर में अब तक 77 हजार से अधिक लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे कोविड-19 नाम दिया है। चीन में इसके 76,288 मामले सामने आए हैं। वहीं, जापान में 739 मामलों में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण कोरिया में 346 मामले सामने आए, जबकि 2 की मौत हो चुकी है। अमेरिका में भी इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 35 तक पहुंच गई है।

इटली में दूसरी मौत
इटली में कोरोना वायरस से एक और मौत हो गई। इटली की समाचार एजेंसी एएनएसए के मुताबिक, नए मामले में एक महिला की मौत हुई है। इससे पहले कोरोना वायरस की चपेट में आने से शुक्रवार को 78 वर्षीय एक शख्स की मौत हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *