November 24, 2024

ताजनगरी में ऐसा होगा ट्रंप का सुरक्षा बंदोबस्त, 15 KM का सफर, चप्पे-चप्पे पर नजर

0

 
आगरा 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा से पहले गुजरात और उत्तर प्रदेश में सरकारी महकमा सुरक्षा बंदोबस्त को दुरुस्त बनाने में जुटा हुआ है. अहमदाबाद में सोमवार को एयरपोर्ट से स्टेडियम के बीच होने वाले रोड शो से पहले शनिवार को काफिले की मॉक ड्रिल कराई गई. वहीं आगरा में ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं.

ऐसे होगा स्वागत

डोनाल्ड ट्रंप जब 24 फरवरी की शाम अहमदाबाद से सीधे आगरा के ताजमहल का दीदार करने पहुंचेंगे तो उनके स्वागत में रास्ते में तीन हजार कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करते नजर आएंगे. इस दौरान रामलीला, रासलीला और नौटंकी जैसी प्रस्तुतियां होंगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद उनकी आगवानी करेंगे. ट्रंप के आगरा पहुंचने पर उनके अभूतपूर्व स्वागत में किसी तरह की कोर-कसर बाकी न रहे, इसके लिए मुख्यमंत्री कार्यालय तैयारियों पर बारीकी से नजर राख रहा है. आगरा के जिलाधिकारी प्रभु एन. सिंह स्थानीय मीडिया से तीन हजार कलाकारों के ट्रंप के स्वागत के लिए बुलाने की पुष्टि कर चुके हैं.
 
ट्रंप एयरपोर्ट से करीब 15 किलोमीटर का सफर कर ताज के पूर्वी द्वार पर पहुंचेंगे. योगी सरकार रास्ते भर तरह-तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के जरिए ट्रंप को खुश करने की कोशिश में है. एयरपोर्ट से ताज के पूर्वी गेट के बीच करीब दो दर्जन स्थानों पर कलाकार समूहों में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे.

सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

डोनाल्ड ट्रंप ताजमहल का दीदार करने के लिए आगरा जाएंगे. इसीलिए शहर में व्यवस्था को दुरुस्त बनाने की तैयारी चल रही है. ट्रंप के दौरे को 10 जोन में बांटा गया है. एसपी स्तर के अधिकारी जोन के प्रभारी बनाए गए हैं. आगरा के एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि 5 किलोमीटर के दायरे को सैनिटाइज किया जाएगा. 1200 कांस्टेबल सादी वर्दी में तैनात होंगे.
 
एसएसपी बबलू कुमार के मुताबिक ताजमहल के अंदर और बाहर के एरिया को दो जोन में बांटा गया है. ट्रंप की यात्रा के दौरान 14 एसपी,18 एएसपी,55 डिप्टी एसपी,125 इंस्पेक्टर तैनात रहेंगे. साथ ही सीएमएफ की 10 कंपनी, 300 सिविल, 200 वाचर्स तैनात रहेंगे. एक फ्लड कंपनी रिवर पैट्रोलिंग करेगी.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सौ-सौ मीटर की दूरी पर रहने वाले सभी घरों में रहने वाले सभी लोगों का सत्यापन कराया जा रहा है. जिस व्यक्ति से भी लगता है कि वो कुछ माहौल बिगाड़ सकता है उसे क्षेत्र से हटाया जा रहा है. 200 कांस्टेबल  वाचर्स का काम करेंगे,जो भीड़ का हिस्सा बने रहेंगे. 110 रूफ टॉप ड्यूटी लगाई गई है. रूफ टॉप की सुरक्षा का अलग से कंट्रोल बनाया गया है.

स्नाइपर्स भी तैनात रहेंगे

एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि ट्रंप की यात्रा के दौरान एनएसजी और स्नाइपर्स भी तैनात रहेंगे. वहीं एटीएस को दो भागों में बांटा गया है. 7 बीडीडीएस टीम रहेंगी जो रविवार से काम करना शुरू कर देंगी. उन्होंने बताया कि दो रूट बनाए गए हैं. इस यात्रा को लेकर अमेरिकी अधिकारियों से कई बार मीटिंग हुई. आउटर डाइवर्जन और इनर डायवर्जन प्लान बनाया गया है. ट्रंप के आगरा शहर में रहने तक पूरा रुट बंद रहेगा.

कई जगह की बैरिकेडिंग गई है. 10 जगहों पर 24 घंटों की पिकेट लगाई गई है. अकस्मात कुछ होने की स्थिति में 10 जगहों पर एम्बुलेंस खड़ी रहेंगी. 2 बजे के बाद ट्रंप के पूरे रूट को खाली करा दिया जाएगा. गोल्फ कार्ट की फ्लीट बनाई जा रही है,उसी से ट्रंप ताज तक जाएंगे. बहरहाल, बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर रुट के सभी स्कूलों को चिन्हित किया गया है. सभी छात्रों को परीक्षा केंद्रों तक 2 बजे से पहले पहुंचना होगा, इसकी सूचना स्कूलों को दे दी गई है. ट्रंप विजिट के बाद सभी छात्रों को परीक्षा केंद्रों से छोड़ दिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *