रैन-बसेरों और ग्रामीण अंचल में सेवा देने पहुँच रहे राजभवन के डॉक्टर्स
भोपाल
राज्यपाल श्री लालजी टंडन की पहल पर राजभवन के डॉक्टर्स अपनी टीम के साथ शहरी क्षेत्रों में रैन-बसेरों और ग्रामीण अंचल में पहुँचकर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध करा रहे हैं। पिछले ढाई माह में इन डॉक्टर्स ने ग्रामीण अंचलों और रैन-बसेरों में 6 स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये। शिविर में आमजनों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और आवश्यक परामर्श तथा दवाओं का वितरण भी किया गया। राजभवन की इस पहल से एक हजार से भी अधिक जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया हो सकी है।
राजभवन के डॉक्टर्स और उनकी टीम ने भोपाल के शाहजहाँनी पार्क स्थित रैन-बसेरा में 2 स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर 220 लोगों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएँ दीं। भोपाल के समीप ग्राम कोड़िया और हिनोतिया सड़क में स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर 470 लोगों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान की गईं। इसी तरह ग्राम बड़झिरी में 219 लोगों तथा ग्राम हर्राखेड़ा में 160 लोगों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान की गईं।