गोवा में क्रैश हुआ MiG-29K विमान, पायलट सुरक्षित
गोवा
गोवा में एक मिग-29K विमान के क्रैश होने की खबर है। इस हादसे में पायलट को कोई नुकसान नहीं हुआ है। भारतीय नौसेना ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। इस घटना के संबंध में भारतीय नौसेना के प्रवक्ता ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से जानकारी दी। उन्होंने लिखा, 'आज सुबह करीब 10.30 बजे गोवा में एक मिग-29K विमान क्रैश हो गया। यह एयरक्राफ्ट नियमित रूटिन पर निकला था। विमान उड़ा रहा पायलट एयरक्राफ्ट से सुरक्षित निकल आया है। इस पूरे मामले की जांच के लिए आदेश जारी कर दिया गया है।'
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पायलट एयरक्राफ्ट को लेकर नियमित रूटिन पर निकला था। उड़ान के कुछ समय बाद ही एयरक्राफ्ट में तकनीकी खराबी आ गई। पायलट ने इसकी जानकारी एयर ट्रैफिक कंट्रोल के अधिकारियों को दी लेकिन इसी बीच मिग का यह विमान क्रैश हो गया। इससे पहले नवंबर में भी एक विमान गोवा में क्रैश हुआ था। उस हादसे में भी पायलट सुरक्षित बच गया था।